होम /न्यूज /खेल /ट्रायल की तारीख तय नहीं, भारत के 'यूसेन बोल्ट' ने बताई रेस की 'सच्चाई'!

ट्रायल की तारीख तय नहीं, भारत के 'यूसेन बोल्ट' ने बताई रेस की 'सच्चाई'!

कंबाला रेस में दौड़ते हुए श्रीनिवास गौड़ा (फाइल फोटो)

कंबाला रेस में दौड़ते हुए श्रीनिवास गौड़ा (फाइल फोटो)

कंबाला रेस में 100 मीटर की रेस 9.55 सेकंड में पूरी करने के बाद भारत के यूसेन बोल्ट माने जाने वाले श्रीनिवास गौड़ा (Sri ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. कंबाला रेस (भैंसों की परंपरागत दौड़)  में 100 मीटर की रेस 9.55 सेकंड में पूरी करने के बाद चर्चा में आए कर्नाटक के  कंबाला धावक श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda ) के ट्रायल की असल तारीख अभी तय नहीं की गई है. गौड़ा को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू केंद्र में आकलन के लिए बुलाया गया है. साइ के सूत्रों ने बताया कि गौड़ा को वास्तविक ट्रायल से पहले सामंजस्य बैठाने का समय दिया जाएगा. उनके सोमवार को साइ के बेंगलुरू केंद्र में पहुंचने की उम्मीद है. साइ सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda ) सोमवार को साइ बेंगलुरू केंद्र पहुंच रहे हैं. उन्हें आराम करने और सामंजस्य बैठाने के लिए एक या दो दिन का समय दिया जाएगा, जिसके बाद उनका ट्रायल होगा. ट्रायल की तारीख अभी तय नहीं हुई है.

    Usain Bolt, Usain Bolt record, Srinivasa Gowda, Kambala jockey, sports news, श्रीनिवास, कंबाला जॉकी, उसैन बोल्ट, स्पोर्ट्स न्यूज
    अपने भैसों के साथ श्रीनिवास गौड़ा (फोटो क्रेडिट-twitter)


    खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शनिवार को साइ के शीर्ष कोचों को 28 वर्ष के कंबाला धावक गौड़ा का ट्रायल करवाने का निर्देश दिया था. एक वीडियो क्लिप में गौड़ा पारंपरिक भैंस दौड़ के दौरान 100 मीटर की दूरी सिर्फ 9.55 सेकंड में पूरी करते नजर आए थे जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर छा गए थे.



    यूसेन बोल्ट से होने लगी तुलना
    कर्नाटक के गौड़ा ने इस प्रतियोगिता के दौरान सिर्फ 13.62 सेकंड में 142.5 मीटर की दौड़ लगाई थी. उन्होंने पहले 100 मीटर की दूरी सिर्फ 9.55 मीटर में तय की, जिसके बाद उनकी तुलना ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता यूसेन बोल्ट (Usain Bolt) से होने लगी, जिनका 100 मीटर में विश्व रिकॉर्ड 9.58 सेकंड का है. हालांकि गौड़ा का मानना है कि उनकी रेस और  बोल्ट की रेस में जमीन आसमान का फर्क है और वह खुद की तुलना बोल्ट से नहीं करते.

    Usain Bolt, Srinivas Gowda, Kiren Rijiju, kambala race, india,sports news, यूसेन बोल्ट, श्रीनिवास गौड़ा, किरेन रीजीजू, स्पोर्ट्स न्यूज, साइ

    जानें दोनों रेस में क्या है फर्क
    गौड़ा (Srinivas Gowda ) ने कंबाला रेस  और ट्रैक रेस दोनों में फर्क बताया. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात  करते हुए गौड़ा ने बताया कंबाला रेस में हील्स का अहम रोल होता है, जबकि ट्रैक रेस में पैरों की उंगली का रोल अहम होता है. उन्होंने बताया कि कंबाला रेस में सिर्फ जॉकी ही नहीं, बल्कि भैसों का भी अहम रोल होता है. वहीं  ट्रैक रेस में ऐसा कुछ नहीं होता.
    (भाषा इनपुट के साथ)
    केजरीवाल के 'कर्जदार' हैं टेनिस स्टार नागल, शपथ समारोह का मिला था खास न्योता

    बेंगलुरू ओपन के आखिरी दिन लिएंडर पेस को मिला सम्मान, ऐसे दी गई विदाई

    Tags: Kiren rijiju, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें