कंबाला रेस में दौड़ते हुए श्रीनिवास गौड़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. कंबाला रेस (भैंसों की परंपरागत दौड़) में 100 मीटर की रेस 9.55 सेकंड में पूरी करने के बाद चर्चा में आए कर्नाटक के कंबाला धावक श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda ) के ट्रायल की असल तारीख अभी तय नहीं की गई है. गौड़ा को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के बेंगलुरू केंद्र में आकलन के लिए बुलाया गया है. साइ के सूत्रों ने बताया कि गौड़ा को वास्तविक ट्रायल से पहले सामंजस्य बैठाने का समय दिया जाएगा. उनके सोमवार को साइ के बेंगलुरू केंद्र में पहुंचने की उम्मीद है. साइ सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवास गौड़ा (Srinivas Gowda ) सोमवार को साइ बेंगलुरू केंद्र पहुंच रहे हैं. उन्हें आराम करने और सामंजस्य बैठाने के लिए एक या दो दिन का समय दिया जाएगा, जिसके बाद उनका ट्रायल होगा. ट्रायल की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
@KirenRijiju
This guy should be given a training for national games. #WATCH - Srinivasa Gowda from Karnataka ran 100m in 9.55 seconds at a "Kambala" (buffalo race). He was faster than Usain Bolt who took 9.58 seconds to create a world record. pic.twitter.com/7Qd28ltL1E
— Naveen (@ynm1978) February 14, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kiren rijiju, Sports news