पीटी उषा भारत की दिग्गज एथलीट हैं. (facebook)
भारत की दिग्गज एथलीट पीटी उषा को इंटरनेशनल ऐसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेसन ने वर्ल्ड ऐथलेटिक्स के लिए उनकी सेवाओं के लिए उन्हें वेटरन पिन के लिए नॉमिनेट किया है.
आईएएएफ सीईओ जॉन रिडजियोन ने 55 साल की हो चुकी उषा को भेजे लेटर में लिखा है, 'हमें आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स में आपके योग्यदान के लिए आपको आईएफएफ वेटरन पिन के लिए नॉमिनेट किया गया है.' इसके साथ ही पीटी उषा को 52वें आईएफएफ कॉग्रेस की ओपनिंग सेरेमनी में आने का न्योता भी दिया. यह समारोह कतर के नेशनल कंवेशन सेंटर में 24 सितंबर को होगी.
पीटी उषा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसे शेयर करते हुए लिखा 'इस सम्मान के लिए आईएएएफ का बहुत-बहुत शुक्रिया.' पीटी उषा को ट्रैक एंड फील्ड की रानी कहा जाता है. साल 1985 में जर्काता में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 400 मीटर हर्डल और 4x400 मीटर रिले में गोल्ड जीता था. साल 1985 में लॉज एंजेल्स में हुए ओलिंपिक गेम्स के 400 मीटर हर्डल में पहुंचने वाली वह पहली भारतीय थी, जहां वह सेंकड के 100वें हिस्से से ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई थीं.
12 टीमों के बीच तीन महीनों तक चलेगा घमासान, ऐसा होगा प्रो कबड्डी का सातवां सीजन
ईस्ट बंगाल करेगा कपिल देव और बाईचुंग भूटिया का भारत गौरव से सम्मान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Athletics, Sports news