भारतीय फर्राटा धाविका दुती चंद (Dutee Chand) का विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में अभियान निराशाजनक रहा. वह शनिवार को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में इस सत्र का सबसे खराब समय 11.48 सेकेंड निकालकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. दुती हीट नंबर तीन में 8 में से सातवें और 47 प्रतिभागियों के बीच 37वें स्थान पर रही और इस तरह से चैंपियनशिप से बाहर हो गईं.
ओलिंपिक 2012 की चैंपियन जमैका की शैली एन फ्रेजर प्रीस ने 10.80 सेकेंड और पिछली बार की रजत पदक विजेता आइवरी कोस्ट की मेरी जोस ता लु ने 10.85 सेकेंड का समय निकाला. इससे पता चलता है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भारतीय कितने पीछे हैं. दुती की हीट में मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन एलेनी थॉम्पसन (11.14 सेकेंड) पहले स्थान पर रही.
सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अंतिम क्वालीफायर का समय 11.31 सेकेंड था और दुती इसे हासिल कर सकती थी लेकिन वह इससे काफी पीछे रही.
वहीं 400 मीटर हर्डल में भारत के एमपी जबीर सेमीफाइनल से बाहर हो गए. वे सेमीफाइनल की तीसरी हीट में 49.71 सेकेंड के साथ पांचवें स्थान पर रहे. 48.93 सेकेंड के समय के साथ आखिरी एथलीट ने 400 मीटर हर्डल के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. जबीर 24 एथलीट में 16वें स्थान पर रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 28, 2019, 21:10 IST