जमैका के फर्राटा धावक योहान ब्लैक ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहने के लिये जो कुछ भी संभव हो वह करें. ब्लैक 2011 के 100 मीटर के विश्व चैंपियन हैं और क्रिकेट प्रशंसक हैं. वह रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 प्रतियोगिता के दूत हैं. ब्लैक पिछले साल भारत आये थे.
नई दिल्ली. आईपीएल के 23वें मुकाबले में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होगी. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की. उसने लगातार चार मैच जीते हैं और अब उसे नए स्थल फिरोजशाह कोटला मैदान पर भी विजय अभियान जारी रखने की उम्मीद रहेगी. सीएसके जहां दूसरे नंबर पर है. वहीं हैदराबाद 5 मैचों में से एक जीत के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. सनराइजर्स के बाकी गेंदबाज नहीं चल पा रहे हैं जो उसका कमजोर पक्ष है. सनराइजर्स अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वॉर्नर, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और राशिद खान पर काफी निर्भर हैं. उसकी टीम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन उसके लिए चिंता का विषय है.