होम /न्यूज /खेल /20 साल बाद IWF के अध्यक्ष तमस अजान ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप

20 साल बाद IWF के अध्यक्ष तमस अजान ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप

वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे

वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे

तमस अजान (Tamas Ajan) 20 साल तक अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष रहे हैं जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं

    नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (International Weightlifting Federation) के अध्यक्ष तमस अजान(Tamas Ajan) ने इस साल की शुरुआत में एक डॉक्यूमेंटरी में भ्रष्टाचार और डोपिंग उल्लंघन के आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया है. आईडब्ल्यूएफ के कार्यवाहक अध्यक्ष उरसुला पपांद्रिया ने महासंघ की वेबसाइट पर कहा, ‘आईडब्ल्यूएफ चार दशक से अधिक समय तक भारोत्तोलन की सेवा करने के लिए तमस अजान का आभार व्यक्त करता है.’ अजान 1976 से लेकर 2000 तक फेडरेशन के सचिव रहे थे. जनवरी में उन्होंने जांच शुरू होने के बाद खुद को निलंबित करने की मांग की थी.

    डॉक्यूमेंटरी की मदद से लगाए गए थे आरोप
    अमेरिका (America) की अर्सला पपेंद्र कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर काम करेंगी. वह इस फेडरेशन की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. उन्होंने कहा, ‘अब हम अपने खेल की पूर्ण क्षमता हासिल करने के लिए नई राह चुनने की दिशा पर काम शुरू कर सकते हैं.’ बुडापेस्ट स्थित महासंघ के बयान में मौजूदा स्वतंत्र जांच का भी जिक्र किया गया है जो जर्मनी के प्रसारणकर्ता एआरडी की जनवरी में प्रसारित डॉक्यूमेंटरी में लगाए आरोपों के आधार पर हो रही है.

    डाक्यूमेंटरी में आरोप लगाया गया था कि इस ओलंपिक खेल में ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’ स्थापित है जहां प्रतिष्ठित भारोत्तोलकों को बामुश्किल ही डोप परीक्षण का सामना करना पड़ता है और डोपिंग नियंत्रक फर्जी मूत्र नमूने स्वीकार करने के लिए धन लेते हैं. फिल्म में यह भी दावा किया गया कि 1992 से लेकर अब तक लगभग 176 करोड़ रुपए अजन के स्विस बैंक के दो खातों में जमा किए जा चुके हैं. इससे पहले पिछले महीने अजान ने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी की मानद सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.

    अजान ने वेबसाइट के अपने बयान में कहा, 'मैंने इस खेल को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. जब महामारी के बाद चीजे ठीक हो जाएंगी तब एक नया इंसान इस जगह को संभाल सकता है और खेल को नई ऊंचाइयों तक ले सकता है.'

    Role Model : 'सुपरमैन' को दी मात, ओलिंपिक पदक नदी में फेंका, सपनों का सफर है मुहम्मद अली की जिंदगी

    Love Story : मां ने कहा-इसी लड़के से होगी शादी, जानिए फिर कैसे शुरू हुई विश्वनाथन आनंद और अरुणा की प्रेम कहानी

    Tags: Sports news, Weight lifting

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें