नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League 2021) के 8वें सीजन में गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur pink panthers) बनाम यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जयपुर की टीम ने 3 में से 2 मैच में जीत दर्ज की, जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा. 11 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में वो चौथे स्थान पर है. यू मुंबा (u mumba) की बात करें तो 3 में से 1 मैच में ही जीत मिली. एक मैच गंवाया और एक मुकाबला टाइ रहा.
9 अंकों के साथ यू मुंबा 8वें स्थान पर है. हरियाणा 7 अंकों के सथ नौंवे स्थान पर है. उसे 3 में से 1 मैच में ही जीत मिली, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु बुल्स 10 अंकों के साथ छठें स्थान पर है. 3 में से 2 में जीत और 1 में हार मिली.
जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए.
यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल.
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kabaddi, PKL 2021, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news