अमित दाहिया ने राष्ट्रीय भाला फेंक चैंपियनशिप के दौरान किया था धोखाधड़ी का प्रयास. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली. पिछले साल राष्ट्रीय भाला फेंक (Javelin Throw) ओपन चैंपियनशिप के दौरान डोप नमूने के लिए अपनी जगह किसी और को भेजना हरियाणा के अमित दाहिया (Amit Dahiya) को महंगा पड़ गया है. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए उन्हें चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. हरियाणा के सोनीपत में 16 अप्रैल 2019 को हुई इस प्रतियोगिता में दाहिया 68.21 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. नाडा के अधिकारियों ने इसके बाद 21 साल के दाहिया को डोप नमूने देने को कहा था लेकिन अपनी जगह उन्होंने नूमना देने के लिए किसी और को भेज दिया.
.
Tags: Indian sports, Javelin throw, Sports news