बास्केटबॉल लीग हुई निलंबित
नई दिल्ली. अमेरिका की सबसे बड़ी लीग में शुमार नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गई है. बुधवार को एनबीए ने एक खिलाड़ी के COVID-19 के पॉजीटिव टेस्ट आने के बाद पूरे सीजन को निलंबित करने का फैसला किया है. एनबीए (NBA) ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि पहले विचार किया जा रहा था कि इस साल एनबीए मैच खाली स्टेडियम में आयोजित होंगे लेकिन अब इसे निलंबित करने का फैसला किया गया है.
रूडी गोबार्ट को हुआ कोरोनायरस
खबरों के मुताबिक उटाह जैज (Utah Jazz) के खिलाड़ी रूडी गोबार्ट (Rudy Gobart) COVID-19 पॉजीटिव पाए गए हैं जिसके बाद एनबीए के मौजूदा सीजन को निलंबित करने का फैसला किया गया है. बुधवार को जैज और ओकालहोमा सिटी थंडर के बीच मुकाबला खेला जाना था जिससे पहले एनबीए को निलंबित कराने का फैसला किया गया था. इस दौरान पूरे एरेना में रूडी गोबार्ट नजर नहीं आए थे. अपने औपचारिक बयान में उन्होंने कहा, 'हमने एनबीए के सभी मैच निलंबित कर दिए हैं. हम इस समय ब्रेक ले रहे हैं और इस दौरान हम विचार करेंगे कि आगे क्या कदम उठाने हैं.'
NBA To Suspend Season Following Tonight's Games pic.twitter.com/2PTx2fkLlW
— NBA (@NBA) March 12, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basketball, Corona Virus, Sports news
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट