होम /न्यूज /खेल /World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा और रोहित यादव का धमाल, पदक के करीब पहुंचे

World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा और रोहित यादव का धमाल, पदक के करीब पहुंचे

नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. (@diveshbhal)

नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. (@diveshbhal)

World Athletics Championships: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पदक के करीब पहुंचे
नीरज ने पहली बार फाइनल में बनाई जगह
भारत को 18 साल बाद मिल सकता है पदक

नई दिल्ली.  भारतीय खेल प्रेमियों के लिए शुक्रवार की सुबह शानदार रही. टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने सबसे पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर देशवासियों की बड़ी खुशखबरी दी. इसके कुछ समय बाद ही रोहित यादव ने भी फाइनल में पहुंचकर इस खुशी को दोगुनी कर दी. रोहित ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास कायम किया है.

नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. नीरज पहली बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं. अमेरिका के ओरेगॉन में हो रही वर्ल्ड एथेलिटक्स चैंपियनिशप में नीरज चोपड़ा के इवेंट में कुल 34 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों को दो क्वालिफाइंग ग्रुप में बांटा गया था. नीरज क्वालिफिकेशन के लिए सबसे पहले उतरे और उन्होंने 88.39 मीटर के मार्क से काफी अधिक दूरी तय करते हुए फाइनल का टिकट कटाया.

रोहित यादव ने 80 . 42 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में मारी एंट्री
दूसरी ओर, ग्रुप बी में रोहित यादव ने 80 . 42 मीटर का थ्रो फेंका. वह ग्रुप बी में छठे स्थान पर और कुल 11वें स्थान पर रहे. उनका दूसरा थ्रो फाउल रहा और आखिरी प्रयास में 77 . 32 मीटर का थ्रो ही फेंक सके. उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82 . 54 मीटर है जब राष्ट्रीय अंतर प्रांत चैम्पियनशिप में पिछले महीने रजत पदक जीता था. नीरज और रोहित क्वालिफिकेशन ग्रुप से 83 . 50 मीटर की बाधा पार करने वाले या शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे हैं.

नीरज ने डायमंड लीग में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका था
इससे पहले, नीरज ने हाल ही में स्टॉकहोम में हुई डायमंड लीग में भी 89.94 मीटर दूर भाला फेंका था. 83.50 मीटर का मार्क पार करने वाले 12 थ्रोअर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे. नीरज के साथ ही चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी पहली ही कोशिश में 85.23 मीटर तक भाला फेंकते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. इससे पहले, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीता था.

नीरज का यह इस साल का तीसरा ब्रेस्ट थ्रो है
88.39 मीटर नीरज का इस साल का तीसरा बेस्ट थ्रो है. पिछले महीने स्टॉकहोम में हुई डायमंड लीग में उन्होंने 89.94 मीटर दूर भाला फेंका था. 24 साल के नीरज इस प्रदर्शन के बाद पदक के दावेदारों में शामिल हो गए हैं. अगर वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने में सफल रहते हैं तो 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय होंगे. अंजू ने पेरिस में हुए विश्व चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

Tags: Athletics, Neeraj Chopra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें