नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक से पहले अपने बालों को कटवा लिया था (Instagram/PTI)
नई दिल्ली. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) टोक्यो खेलों (Tokyo Olympics 2020) में भारत के सबसे बड़े स्टार रहे, जिन्होंने एथलेटिक्स में देश का पहला ओलंपिक मेडल जीता. नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक इवेंट फाइनल में गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल किया. लेकिन एक बात जो ओलंपिक में उनके बारे में आश्चर्यजनक रूप से अलग थी, वह यह थी कि उनके सिग्नेचर लंबे बाल फैन्स को देखने को नहीं मिले. भारत लौटने पर इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह के दौरान नीरज चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर उन्होंने अपने लंबे बाल क्यों कटवा लिए.
कार्यक्रम के दौरान जब नीरज से उनके लंबे बालों को लेकर सवाल किया गया तो टोक्यो ओलंपिक के इस ‘गोल्डन ब्वॉय’ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”मैंने 9-10 साल की उम्र से लंबे बाल रखे हैं, लेकिन बाद में इसने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. यही वजह थी कि मुझे अपने बाल काटने पड़े.”
नीरज चोपड़ा ने बताया, ”कुछ प्रतियोगिताओं में इन लंबे वालों की वजह से मुझे काफी दिक्कत आ रही थी. मुझे पसीना आ रहा था और यह मेरी आंखों से टपक रहा था. मैंने हेयर बैंड और कैप भी लगाकर देखी, लेकिन यह सब भागते वक्त गिर जाता था. इसलिए मैंने सोचा कि यह ओलंपिक्स है. स्टाइल बाद में हो जाएगा, गेम पहले है.”
नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक फाइनल में 87.58 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करके टोक्यो में गोल्ड मेडल जीता. यह उनके छह थ्रो में से दूसरा था और भाला गिरने से पहले ही वह जश्न मना रहे थे. इस सवाल के जवाब पर नीरज चोपड़ा ने कहा, ”हां, यह कोशिश मेरे शरीर की तरफ से आई थी. मैं जानता था कि इस थ्रो में कुछ तो स्पेशल था. मुझे लगा कि यह मेरा व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो है, लेकिन मैं कुछ पीछे रह गया.”
Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा को AFI का तोहफा, हर साल 7 अगस्त जेवलिन थ्रो के नाम रहेगा
उन्होंने कहा, ”आप यह अपने शरीर में महसूस करते हैं. फाइनल के अगले दिन मैं अपने कूल्हों, कंधों और कोहनी में दर्द महसूस कर रहा था. लेकिन जब आप मेडल जीतते हैं तो यह सब मायने नहीं रखता है. मैं मेडल देख लेता हूं और तसल्ली हो जाती है. मैंने सोचा कि भले ही इससे इंजुरी हो जाती, उससे मैं बाद में निपट लेता.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Neeraj Chopra, Olympic gold, Olympics, Tokyo Olympics, Tokyo Olympics 2020
सूर्यकुमार यादव ही नहीं, सचिन तेंदुलकर भी लगातार तीन मैच में हुए डक आउट, फिर शतक और अर्धशतकों की लगाई झड़ी
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल: भरतपुर की जामा मस्जिद का हिंदू शासक ने कराया था निर्माण, जानें इतिहास और खासियत
TV की संस्कारी बहू का छाया बिकिनी अवतार, यूजर बोला- 'संस्कार बिगड़ रहे', मालदीव में कर रहीं चिल