नीरज चोपड़ा बतौर मेहमान केबीसी-13 के एपिसोड में शामिल हुए तब होस्ट अमिताभ बच्चन को हरियाणवी सिखाई. (Instagram/Neeraj Chopra)
नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के गोल्ड मेडलिस्ट भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति शो (KBC 13) में पहुंचे. उनके साथ हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) भी शामिल थे. दोनों ही चैंपियन खिलाड़ियों की उपलब्धियों को शो के होस्ट और ‘बिग बी’ से मशहूर अमिताभ बच्चन ने सलाम किया. इसी दौरान नीरज ने अमिताभ को हरियाणवी भी सिखाई. इतना ही नहीं, अमिताभ की फिल्म के डायलॉग भी कहे.
पानीपत से ताल्लुक रखने वाले नीरज चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हरियाणवी बोलनी सिखाई. फिर उनसे उनकी ही फिल्म का हिट डायलॉग हरियाणावी में बुलवाया. अमिताभ ने जैसे ही हरियाणवी में डायलॉग कहा, सभी दर्शक भी हंस पड़े. श्रीजेश शो के दौरान अमिताभ से कहते हैं, ‘आज हम दोनों आपको हरियाणवी सिखाने आए हैं.’ यह सुनकर अमिताभ पहले घबराई सी मुद्रा में बैठते हैं और उनके मुंह से निकलता है ‘हे भगवान.’
नीरज चोपड़ा पहले अमिताभ से उनकी फिल्म ‘जंजीर’ का मशहूर डायलॉग हरियाणवी में बुलवाते हैं. पहले वह खुद डायलॉग को हरियाणवी में बोलते हैं- ‘यो तेरे बाप का घर कोणी, थाणा है, चुपचाप खड़ा रह.’ जैसे ही अमिताभ बोलते हैं- थारे बाप का घर नहीं, थाणा है, चुपचाप खड़ा रह.
View this post on Instagram
इसके बाद वह एक और डायलॉग बोलते हैं, ‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे ना ठाता.’ अमिताभ भी हरियाणवी में इस डायलॉग को बोलते हैं. बाद में अमिताभ भी नीरज का टेस्ट लेते हैं और कहते हैं- ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है कि…’ इस डायलॉग को हरियाणवी में बोलें. हालांकि नीरज पूरा डायलॉग हरियाणवी में बोल जाते हैं.
.
Tags: Amitabh bachchan, Indian javelin thrower, KBC 13, Neeraj Chopra, Neeraj chopra javelin, PR Sreejesh, Sports news, Tokyo Olympics