जोकोविच ने मैच के बाद कहा कि मैं अपने खेल से संतुष्ट हूं. खासकर तब जब मैं पिछले ढाई-तीन महीने से नहीं खेल पाया हूं.(Instagram)
दुबई. कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को ऑस्ट्रेलिया से बाहर निकाल दिया गया है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की एक कोर्ट ने सरकार के उन्हें देश से निर्वासित करने के आदेश को बरकरार रखा. उन पर 3 साल तक ऑस्ट्रेलिया में एंट्री पर बैन भी लगाया गया है. फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने जनहित के आधार पर जोकोविच का बीते शुक्रवार को दोबारा वीजा रद्द करने के आव्रजन मंत्री के फैसले का समर्थन किया. इसके बाद जोकोविच सोमवार की सुबह दुबई पहुंच गए हैं.
अमीरात के विमान से वह 13 तेरह घंटे की उड़ान के बाद मेलबर्न से यहां पहुंचे. अभी यह पता नहीं चल सका है कि वह यहां से कहां जायेंगे. दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस टूर्नामेंट 14 फरवरी से पहले शुरू नहीं होगा. जोकोविच ने 2020 में यहां खिताब जीता था.
JUST IN: Deported tennis star #NovakDjokovic met by supporters as he arrives at #Dubai airport in the #UAE. #AusOpen pic.twitter.com/nlEHzuNlfH
— Dan Murphy (@dan_murphy) January 17, 2022
दुबई में टीकाकरण अनिवार्य नहीं
दुबई में यात्रियों के लिये टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, लेकिन उन्हें उड़ान भरने से पहले नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. 9 बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 20 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच का वीजा ऑस्ट्रेलिया में दो बार रद्द हो गया, क्योंकि कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों में मेडिकल छूट के लिये जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरे थे.
आव्रजन मंत्री ने इस आधार पर वीजा रद्द किया था कि ऑस्ट्रेलिया में जोकोविच की उपस्थिति देश की जनता के स्वास्थ्य और “अच्छे आदेश” के लिए जोखिम हो सकती है. इससे पहले जोकोविच ने पहली बार वीजा रद्द होने के मामले में ऑस्ट्रेलिया सरकार के खिलाफ केस जीत लिया था. हालांकि, कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सरकार ने जोकोविच को सार्वजनिक खतरा मानते हुए दोबारा उनका वीजा रद्द कर दिया. इस बार कोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया.
.
Tags: Australia, Novak Djokovic, Sports news, Tennis
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!