नई दिल्ली. वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) कोर्ट के बाहर अपने हटके अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कभी किसी नकल उतारते नजर आते तो कभी बॉल बॉय के साथ खेलते दिखते. लॉकडाउन में भी जोकोविच फैंस के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखते दिखते हैं. कभी किचन में इस्तेमाल किए जाने वाले पैन से टेनिस खेलते दिखते हैं तो कभी अपने अपने बच्चों के लिए उनका पसंदीदा कैरेक्टर बन जाते हैं. अब जोकोविच बास्केटबॉल के दिग्गज लेबरॉन जेम्स को चैलेंज करते दिख रहे हैं.
लेबरॉन जेम्स बन गए जोकोविच के फैन
नोवाक जोकोविच ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बास्केटबॉल खेलते दिख रहे हैं. वीडियो में वह गेंद को ड्रिबल करते दिख रहे हैं जिसके बाद वह शानदार थ्रो के साथ बास्केट करते हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'क्या मैं 1:1 के लिए तैयार हूं जेम्स'.
तीन बार के एनबीए चैंपियन और चार बार के एमवीपी ने जोकोविच के वीडियो पर जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे लगता है हां तुम तैयार हो जोकोविच. काफी शानदार फुल थ्रो शॉट था.'
दुनिया के सबसे कामयाब खिलाड़ी बनना चाहते हैं जोकोविच
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण 2020 सत्र का खेल रोके जाने से पहले जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का अपना आठवां खिताब जीता था. इस साल उन्होंने ने 18 मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की. जोकोविच ने ‘इन डेप्थ विद ग्राहम बेंसिंगर’ टेलीविजन कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे पास अभी भी इस खेल में काफी कुछ करने की क्षमता है. मेरा मानना है कि मैं और अधिक ग्रैंडस्लैम जीत सकता हूं और नंबर वन रैंकिंग सबसे अधिक सप्ताह तक रहने का रिकॉर्ड तोड़ सकता हूं. निश्चित रूप से ये दोनों मेरे लक्ष्य हैं.’
लॉकडाउन में मदद के लिए आगे आए हैं जोकोविच
कोरोना वायरस की वजह से सभी टेनिस प्रतियोगिताएं रद्द हो चुकी हैं जिसका असर 200 से 1000 तक रैंकिंग करने वाले खिलाड़ियों पर पड़ रहा है. नोवाक जोकोविच कोरोना वायरस की वजह से पैसों की तंगी से जूझ रहे टेनिस खिलाड़ियों की मदद के लिए भी आगे आए . उन्होंने राफेल डाल और रोजर फेडरर के साथ मिलकर निचले रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की मदद की योजना बनाई है. जोकोविच के मुताबिक वो नडाल और फेडरर के साथ मिलकर 23 से 35 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाएंगे और उन टेनिस खिलाड़ियों की मदद करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Basketball, Novak Djokovic, Sports news, Tennis
FIRST PUBLISHED : June 22, 2020, 10:25 IST