दोहा.दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup) में कतर में आयोजित होगा, जिसका आधिकारिक लोगो जारी कर दिया गया है. 2022 फीफा का यह लोगो कतर की परंपराओं और कला को प्रदर्शित करता है. कतर ने दोहा और दुनिया भर के शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने लोगो जारी किया.
स्थानीय समयानुसार लोगो का अनावरण टूर्नामेंट के साल के समय यानी 20.22 मिनट पर हुआ. देशभर की प्रतिष्ठित इमारतों अल-जुबेरह किला, बुर्ज दोहा, सूक वक्फ और कटारा सांस्कृतिक एम्फीथिएटर जैसे स्थानों पर एक ही समय लोगो प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा लोगाे ब्यूनस आयर्स, मेड्रिड सहित कई शहरों में भी जारी किया गया.
फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) कप का लोगो कतर (Qatar) के झंडे के रंग बरंगडी के साथ स्थानीय संस्कृति का भी प्रतिनिधित्व करता है. जो मैरून पैटर्न वाले सफेद अरबी शॉल पर है. लोगो का डिजाइन आठ की तरह है, जो देश के उन आठ स्टेडियम को दिखाता है, जहां टूर्नामेंट के मैच होंगे. डिजाइन की खासियत ये भी है कि इसमें उस देश के रेगिस्तानी क्षेत्रों और वहां की क्षेत्रीय विविधता को भी दिखाया गया है. आयोजकों ने बताया कि लोगो पारंपरिक वूलन शॉल से प्रभावित है, जो सर्दियों में वहां पहना जाता है.
गर्मियों से बचने के लिए अपनाया गया ये तरीका
विश्व कप 2022 (FIFA World Cup) में नवंबर और दिसंबर में आयोजित किया जाएगा, जिससे खाड़ी की गर्मियों से बचा जा सके. कतर में वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) को लेकर तैयारियां चल रही है. खिलाड़ियाें की और दर्शकों की सुविधा को देखते हुए सभी स्टेडियम एयर कंडीशनर से युक्त बनाए जाएंगे. टूर्नामेंट 32 टीमों के बीच पुराने फॉर्मेट में ही होगा.
कतर में पहली बार हो रहे फुटबॉल विश्व कप (FIFA World Cup) के लिए भारतीय टीम के क्रिकेटर्स को भी आमंत्रित किया गया है. 1983 और 2011 में क्रिकेट की दुनिया में विश्व विजेता बनने वाली भारतीय टीम के क्रिकेटर्स को पहले ही आमंत्रण भेजा जा चुका है. फीफा फुटबॉल विश्व कप कतर 2022 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नासीर अल खतेर ने दोनों विश्व कप में चैंपियन बनने वाली टीम को यह आमंत्रण दिया.
दिमित्रोव ने किया फेडरर का शिकार, US Open में रचा इतिहास
US Open 2019: वर्ल्ड नंबर 1 नाओमी ओसाका बाहर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fifa world cup, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 04, 2019, 12:47 IST