Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को दी करारी शिकस्त. (Instagram)
नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग में बुधवार को बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के सामने दिल्ली की दबंगई नहीं चली. बुल्स ने एक तरफा में मुकाबले में दिल्ली (Dabang Delhi) को 61-22 से हराया. बुल्स के लिए पवन सेहरावत ने सबसे अधिक 27 अंक बनाए. इसके अलावा भारत ने भी 7 अंक का योगदान दिया. वहीं दिल्ली की ओर से आशु मलिक ने सबसे अधिक 6 अंक का योगदान दिया. इस जीत के साथ ही बुल्स की टीम पीकेएल पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है. बुल्स के 33 जबकि दिल्ली के 32 अंक हैं. वहीं 34 अंकों के साथ पटना पायरेट्स की टीम टॉप पर बनी हुई है.
दूसरे मुकाबले में कप्तान विकास कंडोला के शानदार प्रदर्शन से हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने पिछड़ने के बाद वापसी कर बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (PKL) के मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yodha) से 36-36 से टाई खेला. मैच में यूपी योद्धा ने बढ़त बना ली थी लेकिन हरियाणा ने वापसी करते हुए महत्वपूर्ण तीन अंक जुटाये जो प्लेऑफ स्थान की दौड़ के लिये अहम होंगे. कंडोला ने 17 अंक जुटाये. वहीं दूसरी टीम के लिये सुरेंदर गिल ने 14 अंक हासिल किए.
पॉइंट टेबल में यूपी योद्धा 23 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है. यूपी ने 9 में से 2 मुकाबले जीते हैं जबकि चार बार उसे हार मिली. वहीं तीन मुकाबले टाई रहे. दूसरी ओर हरियाणा ने अब तक 9 में से 3 मुकाबले जीते हैं. 4 में उसे हार मिली है, जबकि 2 मैच टाई रहा है. टीम 23 अंक के साथ 8वें नंबर पर है.
Pro Kabaddi: पीकेएल में आज 2 मुकाबले, बंगाल के सामने थलाइवाज की चुनौती, जानें कहां और कब देखें
पीकेएल में आज 2 बंगाल के सामने थलाइवाज की चुनौती
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में गुरुवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज (Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas) में होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला यू मुंबा और पुणेरी पलटन (U Mumba vs Puneri Paltan) के बीच खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bengaluru Bulls, Dabang Delhi, PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news