नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) में शुक्रवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. टेबल टॉपर दबंग दिल्ली के सामने हरियाणा स्टीलर्स की चुनौती होगी. जबकि दिन के दूसरे और आखिरी मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला यूपी योद्धा से होगा. दिल्ली की टीम 42 अंकों के साथ टॉप पर है. उसने 11 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा. 2 मुकाबले टाई रहे. वहीं हरियाणा 29 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है. हरियाणा ने 11 में से 4 मैच में जीत दर्ज, जबकि 5 मैच गंवाए. 2 मुकाबले टाई खेले.
बंगाल 35 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. बंगाल ने 12 में से 6 में जीत दर्ज की, जबकि 5 मुकाबले गंवाए. 1 मैच टाई रहा. यूपी योद्धा 33 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. यूपी ने 11 में से 4 में जीत दर्ज की और 4 मुकाबले गंवाए. 3 मैच टाई रहे.
दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर.
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल.
यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप.
बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bengal Warriors, Dabang Delhi, Haryana steelers, PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news, Up yoddha