नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में मंगलवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली बनाम पटना पाइरेट्स आमने सामने होगी तो दिन के दूसरे और आखिरी मुकाबले में गुजरात जाएंट्स के सामने यू मुंबा की चुनौती होगी. दिल्ली और पटना के बीच मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है. पटना जहां 39 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. वहीं दिल्ली की टीम 37 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. पटना ने 10 में से 7 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैच गंवाए और एक मुकाबला टाई रहा.
वहीं दिल्ली ने 10 में से 6 में जीत हासिल की. 2 गंवाए और 2 टाई रहा. यू मुंबा ने 10 में से 3 जीत, 3 हार और 4 टाई मुकाबले खेले और 28 अंकों के साथ टीम 8वें स्थान पर है. वहीं गुजरात नीचे से दूसरे स्थान पर है. उसके कुल 20 अंक है. गुजरात ने 9 में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की. जबकि 5 मैच गंवा दिए. 2 मैच टाई रहे.
पटना पायरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर.
लक्ष्य सेन ने इंडिया ओपन जीतने के एक दिन बाद किया बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट में नहीं उतरेंगे
दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर.
यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज.
गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dabang Delhi, Gujarat Giants, Patna pirates, PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League News, Sports news, U mumba