नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) में बुधवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स के सामने पुणेरी पलटन की चुनौती होगी. जबकि दिन के दूसरे और आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के सामने तेलुगू टाइंटस होगी. तेलुगू की टीम पहली जीत की तलाश कर रही है. तेलुगू ने 10 में से 8 मैच गंवा दिए है, जबकि 2 मैच टाई रहे. 12 अंकों के साथ वो पॉइंट टेबल में सबसे निचले 12वें स्थान पर है. जबकि जयपुर की टीम 31 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. जयपुर ने 10 में से 5 में जीत दर्ज की, जबकि 4 गंवा दिए. एक मुकाबला टाई रहा.
हरियाणा स्टीलर्स ने 10 में से महज 3 मैचों में ही जीत दर्ज की और 5 मुकाबले गंवा दिए. 2 मैच टाई रहे. 24 अंकों के साथ वो 9वें स्थान पर है. जबकि पुणेरी पलटन 21 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है. पलटन ने 10 में से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल की और 6 मुकाबले गंवा दिए.
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल.
पुणेरी पलटन: पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार.
तेलुगु टाइटन्स: राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण.
जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur Pink Panthers, PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news, Telugu titans