नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (pro kabaddi league 2021) के 8वें सीजन में सोमवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज (tamil thalaivas) बनाम हरियाणा स्टीलर्स (haryana steelers) और दूसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा. तमिल की टीम ने 7 में से 2 मैच जीते हैं. एक में उसे हार मिली, जबकि 4 मैच टाई खेले. कुल 22 अंकों के साथ तमिल पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है. वहीं उनका सामना 7वें स्थान पर मौजूद हरियाणा से हैं. जिसने 8 में से 2 मैच जीते और 4 गंवा दिए. 2 मैच टाई रहे.
दिन का दूसरा मुकाबला टेबल टॉपर और 8वें नंबर पर मौजूद टीम के बीच खेला जाएगा. दबंग दिल्ली (dabang delhi) 31 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है. दिल्ली ने 7 में से 5 मैच में जीत हासिल की. उसने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया. 2 मुकाबले टाई रहे. वहीं प्रो कबड्डी लीग की पहली चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स (jaipur pink panthers) 18 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. जयपुर ने 7 में से 3 मैच में जीत हासिल की. जबकि 4 मैच गंवाए.
तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम.
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल.
दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर.
जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dabang Delhi, Haryana steelers, Jaipur Pink Panthers, PKL-8, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news, Tamil thalaivas