होम /न्यूज /खेल /

Pro Kabaddi League 28 Jan Live Updates: पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को 28 अंकों से धोया

Pro Kabaddi League 28 Jan Live Updates: पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को 28 अंकों से धोया

Pro Kabaddi League 2021-28 January Live Score and Updates: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में शुक्रवार को एकमात्र मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को भारी अंतर से हराया. पटना ने थलाइवाज को 28 अंकों से धोया. स्कोर 52-24 रहा. इस जीत के साथ ही पटना पाइरेट्स की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

  • News18Hindi
  • | January 28, 2022, 20:31 IST
    LAST UPDATED A YEAR AGO
    20:32 (IST)
    Pro Kabaddi League 2021 LIVE UPDATES:  प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में शुक्रवार को एकमात्र मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को भारी अंतर से हराया. पटना ने थलाइवाज को 28 अंकों से धोया. स्कोर 52-24 रहा. इस जीत के साथ ही पटना पाइरेट्स की टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

    20:01 (IST)
    Pro Kabaddi League 2021 LIVE UPDATES:  पटना पाइरेट्स ने पहले हाफ में तमिल थलाइवाज पर 9 अंकों की बढ़त बना ली है. स्कोर 21-12 है.

    19:46 (IST)
    Pro Kabaddi League 2021 LIVE UPDATES:  पटना पाइरेट्स ने पहले 15 मिनट में जबरदस्त खेल दिखाया है. पटना की टीम ने 9 अंकों की बढ़त बना ली है. स्कोर 17-9 है.

    18:58 (IST)

    नमस्कार, न्यूज 18 हिन्दी के खेल लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है...

    नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league ) के 8वें सीजन में शुक्रवार को एक मैच खेला जाएगा. पटना पाइरेट्स के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती होगी. पटना की टीम 40 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर है. तमिल पर जीत पटना को टॉप 5 में पहुंचा देगी. पटना ने 11 में से 7 मैच में जीत दर्ज की, जबकि 3 मुकाबले गंवाए. एक मैच टाई रहा. वहीं तमिल 34 अंकों के साथ 10वें स्‍थान पर है. तमिल ने 12 में से 3 मैच जीते, जबकि 3 मैच गंवाए. 6 मुकाबले टाई रहे.

    पीकेएल-8 में 28 जनवरी को कितने मैच हैं?
    पीकेएल-8 में 28 जनवरी को एक मुकाबला खेला जाएगा. पटना पाइरेट्स के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती होगी. .

    पीकेएल-8 सीजन में आज का मुकाबला कितने बजे खेले जाएंगे?
    पीकेएल में आज 1 मुकाबला खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

    पीकेएल-8 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
    स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत में प्रीमियर टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए है.

    पीकेएल-8 सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
    आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं.

    पटना पाइरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर.

    तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम.