बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को 48-45 से हराया
अहमदाबाद. पवन सहरावत के शानदार खेल से मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 48-45 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. स्टार रेडर पवन ने 20 अंक बनाए, जिससे बेंगलुरु ने शानदार वापसी करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना दबंग दिल्ली से होगा. यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने शुरू में दबदबा बनाया था और इस दौरान बेंगलुरु की टीम लय हासिल करने के लिए जूझती रही. बेंगलुरु आक्रमण में पूरी तरह से पवन पर निर्भर था, लेकिन उन्हें शुरू में कप्तान नितेश कुमार की अगुवाई वाले यूपी योद्धा के डिफेंस से जूझना पड़ा. लीग चरण में यूपी ने दोनों मैचों में बुल्स को हराया था और एक समय मैच पूरी तरह से उसकी पकड़ में लग रहा था. यहां तक मध्यांतर तक यूपी 20-17 से आगे था.
खराब शुरुआत के बाद हावी हुई यू मुंबा
वहीं दूसरे एलिमिनेटर में यू मुंबा (U Mumba) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 46-38 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. हरियाणा की ओर से विकास कंडोल सुपर 10 करके भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. सेमीफाइनल में मुंबा (U Mumba) का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा. मुंबा ने पिछड़ने के बाद पहले स्कोर बराबर किया और फिर दबाव बनाना शुरू किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pro Kabaddi League, Sports news
खेल मंत्री का बड़ा कदम, अब आप भी इस तरीके से फ्री में उठा सकते हैं SAI का लाभ