नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 26 दिसंबर को दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi vs Gujarat Giants) के बीच 24-24 से ड्रॉ रहा. दिन का दूसरा और अंतिम मुकाबला बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के बीच खेला गया. इसमें पवन सहरावत की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरु ने 1 अंक से जीत दर्ज की.
अनुभवी डिफेंडर रविंदर पहल की अंतिम लम्हों में बड़ी गलती के बावजूद दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने रेड अंक हासिल करके गुजरात जायंट्स को बराबरी पर रोक दिया. दिल्ली के स्टार रेडर रविंदर ने एक बार फिर सुपर 10 (11 अंक) बनाया लेकिन उनकी टीम भाग्यशाली रही कि विरोधी टीम की डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर अंक जुटाने में सफल रही. रविंदर ने तीन मैचों में तीसरी बार सुपर 10 बनाया.
गुजरात जायंट्स ने शुरुआती बढ़त बनाई और 7 मिनट के बाद स्कोर 6-5 से उसके पक्ष में था. इसके बाद दबंग दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 12-11 से अपने पक्ष में कर लिया. गुजरात को राकेश संरोग्या और राकेश नरवाल ने जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था लेकिन अंतिम लम्हों में गलती के कारण टीम ने यह मौका गंवा दिया.
बंगाल वॉरियर्स को करीबी मुकाबले में बुल्स ने दी मात
दिन के दूसरे मैच में पवन सहरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को 36-35 से हराया. पवन ने बुल्स के लिए 15 अंक जुटाए. टीम ने अंतिम मिनट में दक्षिण कोरिया के डोंग गियोन ली की दो अंक की रेड की बदौलत जीत दर्ज की. बंगाल की टीम के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने 17 अंक जुटाए. दबंग दिल्ली 13 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है जिसने अभी तक मौजूदा सीजन में अपना कोई मैच नहीं गंवाया है. उसने 2 मैच जीते जबकि 1 टाई रहा. वहीं, गुजरात के 9 अंक हैं और वह तीसरे नंबर पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bengal Warriors, Bengaluru Bulls, Dabang Delhi, Gujarat Giants, PKL 2021, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवा रही अपना मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत
तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन से की सगाई, इंगेजमेंट फोटोशूट में दिखी कपल की रोमांटिक केमेस्ट्री