बेंगलुरु. गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के कड़े मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) पर 37-35 से रोमांचक जीत दर्ज की. कोच मनप्रीत सिंह की टीम ने 6 अंक से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की. इस सीजन में यह गुजरात की तीसरी जीत है. दिन के अन्य मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने करीबी मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 1 अंक से हराया. गुजरात के कप्तान सुनील कुमार ने हाई 5 अंक जुटाये जबकि रेडर महेंद्र राजपूत ने 9 अंक हासिल किये जिसमें मैच में अंतिम रेड से मिला एक अंक भी शामिल था.
ब्रेक तक गुजरात की टीम 17-14 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज की टीम ने 3 अंक की बढ़त बना ली थी और चार मिनट का खेल बचा था. यहीं पर गुजरात जायंट्स ने वापसी की और महत्वपूर्ण जीत हासिल की.
रोमांचक जीत से चौथे स्थान पर पहुंच बंगाल
बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 1 अंक से हराया. स्कोर 40-39 रहा. इस जीत के साथ ही प्रो कबड्डी अंकतालिका में बंगाल की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई. एक समय 35 मिनट के बाद बंगाल वॉरियर्स के पास 6 अंक की बढ़त थी, मगर फिर बुल्स ने वापसी की कोशिश की और आखिरी के मिनटों पर सभी की धड़कनों को बढ़ा दिया.
AUS Open 2022: दानिल मेदवेदेव तीसरे दौर में, मुगुरुजा-कोंटावीट ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर
AUS Open 2022: सानिया-राम की जोड़ी दूसरे दौर में, सीधे सेटों में जीता मुकाबला
अंकतालिका की बात करें तो गुजरात जायंट्स 11वें स्थान पर है. वहीं तमिल 31 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है. बंगाल छठी जीत के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है. जबकि बेंगलुरु बुल्स का कब्जा दूसरे स्थान पर बरकरार है. बुल्स की यह इस सीजन की चौथी हार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bengal Warriors, Bengaluru Bulls, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news