Pro Kabaddi League Highlights: नवीन कुमार के चमकदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली (dabang delhi ) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मैच में यूपी योद्धा (up yoddha) को 37 – 33 से शिकस्त दी जबकि यू मुंबा ने तेलुगु टाइटन्स को 48 – 38 से पराजित किया. दिन के आखिरी मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स को 27-26 से मात दी. वो इस जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. यूपी के डिफेंडरों ने अपने आक्रामक टैकल से नवीन कुमार को काफी परेशान किया, लेकिन इस युवा रेडर ने फिर भी सुनिश्चित किया कि दिल्ली की टीम विजेता बने.
यूपी योद्धा के लिये प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने 9- 9 अंक जुटाये, लेकिन उनका दुर्भाग्य था कि नवीन कुमार ने अपनी टीम के लिये शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने 18 अंक जुटाये. इस नतीजे से दबंग दिल्ली अंक तालिका में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंचने में सफल रही.
आखिरी के 5 मिनट में नवीन ने पलटा मुकाबला
यूपी योद्धा की टीम पहले हाफ में 18-13 से आगे बनी हुई थी. दूसरे हाफ में नवीन ने कमाल का प्रदर्शन दिया और जब मैच में केवल 5 मिनट का खेल बचा था तब उनके सुपर 10 से दिल्ली की टीम ने 3 अंक की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद दिल्ली ने यूपी योद्धा के रेडर को कोई मौका नहीं दिया और महत्वपूर्ण जीत दर्ज की.
नोवाक जोकोविच बोल सकते हैं 11 भाषाएं, बेसमेंट में छिपकर रहने को हो गए थे मजबूर
VAR का इस्तेमाल अब भारत में भी होगा, एएफसी महिला एशियन कप में रचा जाएगा इतिहास
यू मुंबा (u mumba ) ने ऑल राउंड प्रदर्शन से तेलुगु टाइटन्स को पराजित किया. राइट कार्नर रिंकू ने मुंबा के लिये हाई 5 (7 अंक) अंक जुटाये, जबकि रेडर अभिषेक सिंह ने सुपर 10 (13 अंक) से प्रभावित किया. टाइटन्स के लिये सबसे अच्छा प्रदर्शन स्थानापन्न मोहम्मद शिहास का रहा जिन्होंने हाई 5 (5 टैकल अंक) जुटाये. वहीं पटना के लिए सबसे ज्यादा 8 अंक रेडर प्रशांत कुमार ने जुटाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dabang Delhi, Patna pirates, PKL 2021, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत