पटना पायरेट्स टेबल टॉपर है. (Twitter)
नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi league) में मंगलवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज बनाम हरियाणा स्टीलर्स के बीच और दूसरा मुकाबला यू मुंबा बनाम पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. पटना टेबल टॉपर है. पटना ने 16 में से 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि 4 मुकाबले गंवाए. वहीं एक मुकाबला टाई रहा. पटना के 60 अंक है. यू मुंबा 48 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. मुंबा ने 16 में से 6 मैच जीते, 8 गंवाए और 3 टाई खेले.
वहीं तमिल थलाइवाज 45 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. तमिल ने 16 में से 5 मैच जीते, जबकि 5 गंवाए और 6 मैच टाई खेले. जबकि हरियााण 55 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. हरियाणा ने 17 में से 8 मैच जीते, 6 मुकाबले गंवाए और 3 मैच टाई रहे.
तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम.
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल.
पटना पायरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर.
यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana steelers, Patna pirates, Pro Kabaddi League, Tamil thalaivas, U mumba