नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, Playoffs) में सोमवार से प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. 21 फरवरी को 2 एलिमिनेटर मैच खेले जाएंगे. दोनों एलिमिनेटर की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में पॉइंट टेबल में टॉप 2 में रहने वाली पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली से होगा. दिन का पहला एलिमिनेटर मैच यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच खेला जाएगा. जबकि दिन का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा. यूपी योद्धा की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर थी, जबकि पुणेरी पलटन ने छठे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. गुजरात चौथे स्थान पर और बेंगलुरु बुल्स 5वें स्थान पर रही थी.
यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप.
पुणेरी पलटन: पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार.
गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित.
Pro Kabaddi League, Playoffs: प्लेऑफ में पहुंची 6 टीमें, जानें कब से खेले जाएंगे मुकाबले
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bengaluru Bulls, Gujarat Giants, Pro Kabaddi League, Puneri paltan, Up yoddha