सचिन तेंदुलकर और विश्वनाथन आनंद को इस समिति में तत्कालीन खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शामिल किया था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (vishwanathan anand) को केंद्र सरकार (Central Government) से तगड़ा झटका लगा है. अपने-अपने खेलों के इन दोनों दिग्गजों को केंद्र सरकार की सलाहकार समिति (Advisory Panel) ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स (All India Council Of Sports) (एआईसीएस) से बाहर कर दिया गया है. इस समिति को खेलों के विकास संबंधी मामलों में सरकार की मदद करने के उद्देश्य से बनाया गया था.
एआईसीएस खेल मंत्रालय की सलाहकार संस्था है जिसका गठन 2015 में तत्कालीन खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया था. इसका कार्यकाल तीन साल बढ़ा दिया गया है और अनुभवी खेल प्रशासक विजय कुमार मल्होत्रा इसके अध्यक्ष बने रहेंगे. परिषद में जिन अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उनमें पूर्व निशानेबाज अंजलि भागवत, फुटबाॅलर रेनेडी सिंह और पर्वतारोही बछेंद्री पाल भी शामिल हैं. भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी परिषद में शामिल किया गया है. पिछले पैनल में शामिल लिंबा राम और पीटी उषा को कोच के तौर पर परिषद में बनाए रखा गया है.
.
Tags: Chess, Cricket news, Indian sports, Sachin tendulkar, Sports news, Viswanathan Anand
Emi के बोझ तले दबे जा रहे हैं? 1 नहीं कई तरीकों से हटा सकते हैं ये भार! बस चुनना है आपके लिए बेस्ट विकल्प
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल