खराब फॉर्म के चलते सायना नेहवाल ने उठाया बड़ा कदम, फैसले के बाद फैंस से मांगी माफी

सायना नेहवाल ने पीबीएल के अगले सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है
ओलिंपिक मेडलिस्ट सायना नेहवाल (Saina Nehwal) को इस साल छह बार पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था
- News18Hindi
- Last Updated: November 24, 2019, 8:34 PM IST

सायना ने ट्वीट करके कहा कि मैं पीबीएल के पांचवें चरण का हिस्सा नहीं रहूंगी. पेट संबंधी कुछ समस्याओं और चोटों के कारण मैं साल के ज्यादातर हिस्से में स्वस्थ नहीं रहीं, इसलिए मैं बेहतर तैयारियों के लिए पीबीएल के दौरान कुछ समय लेना चाहूंगी. उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी प्रशंसकों से माफी मांगना चाहूंगी और उम्मीद करती हूं कि अगले पीबीएल का हिस्सा रहूंगी.
इंडोनेशिया मास्टर्स का जीता था खिताब
इस साल की शुरुआत सायना ने मलेशिया मास्टर्स (Indonesia Masters) से की थी, जहां वह सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. इसके दो सप्ताह बाद उन्हाेंने इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीता, जहां उनके सामने कैरोलिना मारिन थी, जो कोर्ट पर चोटिल होने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गई थीं. इस साल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भी उनका सफर क्वार्टर फाइनल तक ही रहा था. इसके बाद मलेशिया ओपन के पहले राउंड से बाहर हो गई. इसके बाद सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन उसके बाद चाइना ओपन, कोरिया ओपन और डेनमार्क ओपन में लगातार तीन टूर्नामेंट के पहले राउंड से बाहर हो गईं. फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में सायना नेहवाल (Saina Nehwal) पहुंचीं, लेकिन इसके बाद फूजो चाइना ओपन, हॉन्ग कॉन्ग ओपन के पहले दौर से ही बाहर गई.
(भाषा इनपुट के साथ)
IND vs BAN: इशांत शर्मा और उमेश यादव का कमाल, दोहराया 38 साल पुराना इतिहास
शिवम दुबे ने लगाई छक्कों की झड़ी, बेहाल हुए धोनी की टीम के गेंदबाज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अन्य खेल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
पिछले पीबीएल (PBL) सत्र में नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स के लिए खेलने वाली 29 साल की सायना 20 जनवरी से नौ फरवरी के बीच खेले जाने वाले पांचवें चरण में खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी.