नई दिल्ली. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम (Rajeev Ram) ने एलेक्सांद्रा क्रुनिच और निकोला सासिच की जोड़ी पर सीधे सेट में जीत दर्ज की. इसके साथ ही सानिया-राम को जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2022) के मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनायी. राम इस स्पर्धा के गत चैम्पियन हैं, उन्होंने 2021 में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था. उन्होंने शानदार सर्विस और मजबूत प्रदर्शन से 69 मिनट तक चले शुरुआती दौर के मुकाबले में 6-3 7-6 की जीत में अहम भूमिका अदा की.
सानिया मिर्जा ने भी मुकाबले में अच्छी सर्विस की. उनकी जोड़ी के पास दूसरे ही गेम में बढ़त बनाने का मौका था लेकिन सानिया निर्णायक अंक पर नेट पर फोरहैंड लगा बैठीं. टीम को क्रुनिच की सर्विस पर एक और मौका मिला लेकिन यह मौका भी खराब हो गया क्योंकि सानिया वॉली पर अंक नहीं जुटा सकी. हालांकि उन्हें निर्णायक अंक पर ब्रेक मिला. फिर अगले गेम में राम की सर्विस पर उन्होंने 4-1 से बढ़त बना ली. राम की मजबूत सर्विस और सानिया की वॉली के बाद भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने पहला सेट अपने नाम कर लिया.
सानिया ने अपने बड़े फारहैंड से दूसरे सेट में ब्रेक करने का पहला मौका दिलाया. लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने निर्णायक अंक पर लंबा फॉरहैंड लगा दिया. सानिया के शानदार क्रास कोर्ट विनर से टीम को छठे गेम में क्रुनिच की सर्विस पर दो ब्रेक प्वाइंट मिले. लेकिन सर्बियाई जोड़ी ने गेम बरकरार रखा. 5-5 की बराबरी के बाद सानिया ने सर्विस में कोई गलती नहीं की और विपक्षी जोड़ी के सासिच की रिटर्न की गलती ने मैच सानिया-राम की जोड़ी के नाम कर दिया.
यह भी पढ़ें:
AUS Open 2022: नडाल और बार्टी आसान जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में
Sania Mirza Retirement: सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, कहा- यह मेरा आखिरी सीजन होगा
एक अन्य भारतीय रोहन बोपन्ना भी मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में दौड़ में हैं, वह क्रोएशिया की दारिजा जुराक श्रेबर के साथ शनिवार को चुनौती पेश करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australian open, Australian Open Tennis Tournament, Sania mirza, Sports news, Tennis