नई दिल्ली. अंडर 19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे. नॉकआउट के पहले दिन 2 प्लेट क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे, जिसमें युगांड के सामने यूएई और कनाडा के सामने आयरलैंड की चुनौती होगी. वहीं प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा. हरियाणा स्टीलर्स के सामने तेलुगू टाइटंस की चुनौती होगी.
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और प्रथम श्रेणी मैच की एक पारी में 428 रन बनाने वाले आफताब बलोच का निधन हो गया. वह 68 वर्ष के थे. बलोच ने 1973-74 में कराची में सिंध की तरफ से बलोचिस्तान के खिलाफ 428 रन की पारी खेली थी. सिंध ने तब अपनी पारी सात विकेट 951 रन बनाकर समाप्त घोषित की.
भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर के मैच फिक्सिंग के खुलासे के बाद रिएक्शन दिया है. टेलर ने दावा किया कि एक भारतीय बिजनेसमैन ने उन्हें धोखे से कोकीन जैसा नशीला पदार्थ दिया और बाद में ब्लैकमेल किया. दाएं हाथ के इस क्रिकेटर ने यह भी खुलासा किया कि उस शख्स ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्पॉट फिक्सिंग कराने की धमकी तक दी थी. टेलर को मानसिक और शारीरिक तौर पर इसका गलत असर पड़ा और वह अपने रिहैबिलिटेशन से गुजरने को तैयार हैं.
अब अश्विन ने कहा कि यह सभी के लिए सावधानी बरतने वाली बात हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जब कोई विकल्प न हो तो सबसे अच्छा है वहां से उठकर चले जाना.