नई दिल्ली. इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज (England vs West Indies) को एक रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में कैरेबियाई टीम निर्धारित ओवर में 170 रन ही बना सकी. मुकाबले का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा. एक समय 19वें ओवर के बाद कैरेबियाई टीम को जीत के लिए आखिरी की 6 गेंदों पर 30 रन की जरूरत थी. इसके बाद आखिरी ओवर में अकील हुसैन ने दो चौके और 3 छक्के जड़ दिए. इसके अलावा इस ओवर में वाइड गेंद भी फेंकी गई.
भारत को वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) ने 3-0 से हरा दिया. सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे (IND vs SA 3rd ODI) में भारत को 4 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. कप्तान केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने कहां गलती की. इससे मैं कोई दूर नहीं भाग रहा हूं. कई बार हमारा शॉट चयन खराब रहा. गेंद से भी हम लगातार सही क्षेत्रों में हिट नहीं कर पा रहे थे. हमने बीच-बीच में अच्छा खेल दिखाया लेकिन लंबे समय तक विपक्षी टीम पर दबाव नहीं बना पाए.
प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच बंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा. दिन के दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन के सामने दबंग दिल्ली की चुनौती होगी.