भारतीय क्रिकेट टीम का विजय क्रम जारी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका को सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले (IND vs SL 3rd T20I) में 6 विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग-XI में 4 बदलाव किए. मैच के बाद कहा उन्होंने कहा कि यह एक पैटर्न है. हम यह समझना चाहते हैं कि हमारे पास किस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है. उन सभी खिलाड़ियों को मौके देना अच्छा है. खिलाड़ियों को यह बताना सबसे अहम है कि टीम में अपनी पॉजिशन के बारे में चिंता ना करें. दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रॉड मार्श जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद वह कोमा में चले गए थे. वहीं 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बताया कि पाकिस्तान की सुरक्षा कैसी है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.