नई दिल्ली. यूएई की टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) के प्लेट फाइनल में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरिश टीम 122 रन पर ही सिमट गई. छोटे लक्ष्य को यूएई ने 2 विकेट के नुकसान पर 144 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. इसी के साथ यूएई ने आसानी से प्लेट फाइनल भी जीत लिया. इससे पहले यूएई ने अपने से काफी बेहतर टीम वेस्टइंडीज को 9वें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल में 82 रन से मात दी थी.
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों देश 16 फरवरी से इतने ही टी20 की सीरीज में भी भिड़ेंगे. तीनों टी20 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस बीच, पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया और टी20 सीरीज के लिए स्टेडियम में 75 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की मंजूरी दी है.