होम /न्यूज /खेल /केजरीवाल के 'कर्जदार' हैं फेडरर को चुनौती देने वाले सुमित, शपथ समारोह के लिए आया था खास बुलावा

केजरीवाल के 'कर्जदार' हैं फेडरर को चुनौती देने वाले सुमित, शपथ समारोह के लिए आया था खास बुलावा

सुमित नागल दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़े हैं.

सुमित नागल दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़े हैं.

22 साल के सुमित नागल (Sumit Nagal) ने पिछले साल यूएस ओपन में दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पहले दौर के प ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. देश की राजधनी दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस समारोह में पूरी दिल्ली से लोगों को बुलाया गया था. साथ ही 50 लोगों को इस समारोह के लिए खासतौर पर आमंत्रित किया गया था, जिसमें भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) भी शामिल थे. पिछले साल यूएस ओपन (US Open) के पहले दौर में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर को पहले गेम में हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने नागल खुद को अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार का कर्जदार मानते हैं.

    arvind kejriwal, sumit nagal, tennis, sports news, delhi cm oath ceremony, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, सुमित नागल, स्पोर्ट्स न्यूज
    सुमित नागल दुनिया के 125वीं रैंकिंग के खिलाड़ी हैं (फाइल फोटो)


    12वीं के छात्र नागल ने पहली से दसवीं क्लास तक की पढ़ाई दिल्ली के सरकारी स्कूल से की है और नागल का मानना है कि उनका टेनिस खिलाड़ी बनने का सपना सरकारी स्कूल और सरकार के प्रयासों से ही पूरा हो पाया. सुमित नागल ने पिछले साल ग्रैंडस्लैम के मुख्य दौर में डेब्यू किया था और यूएस ओपन के पहले ही दौर में उनका सामना 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर से हुआ.

    arvind kejriwal, sumit nagal, tennis, sports news, delhi cm oath ceremony, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, सुमित नागल, स्पोर्ट्स न्यूज
    सुमित नागल 12वीं क्लास के छात्र हैं (फाइल फोटो)


    गरीब परिवार से थे सुमित
    जूनियर ग्रैंड स्‍लैम का ‌खिताब जीतने वाले छठे भारतीय नागल गरीब परिवार से आते थे. मगर उनका सपना काफी बड़ा था और उन्हें खुद नहीं पता था कि ऐसी आर्थिक स्थिति में अपने सपने को कैसे पूरा करें. दुनिया के 125वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने पहली से 10वीं तक की पढ़ाई दिल्ली के सरकारी स्कूल से की. वह बचपन से ही टेनिस खेलना चाहते थे और दिल्ली के सरकारी स्कूल में वह अक्सर टेनिस खेला करते थे. टीचर्स भी और अधिक खेलने के लिए उनका उत्साह बढ़ाते थे.

    arvind kejriwal, sumit nagal, tennis, sports news, delhi cm oath ceremony, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, सुमित नागल, स्पोर्ट्स न्यूज
    सुमित नागल ने जूनियर स्तर पर ग्रैंडस्लैम का खिताब अपने नाम किया था (फाइल फोटो)


    नागल के अनुसार दिल्ली सरकार की योजना के तहत नए खिलाड़ियाें को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) आर्थिक रूप से भी सहायता करते हैं. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की सरकार चला रही आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के हमेशा आभारी रहेंगे, जिन्होंने उनका हमेशा साथ दिया. आज उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वो सरकार की मदद से किया है. सुमित नागल ने कहा कि वह आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें अपने स्कूल और दिल्ली पर गर्व है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनके जैसे और भी खिलाड़ियों को सरकार की  ओर से मदद मिलेगी और वह भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

    Tags: Arvind kejriwal, Arvind Kejriwal led Delhi government, Roger Federer, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें