नई दिल्ली. भारत की तस्नीम मीर (Tasnim Mir) ने जूनियर विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचकर इतिहास रचा है. गुजरात की 16 साल की शटलर तस्नीम ने वह कर दिखाया, जो स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु भी नहीं कर पाईं. अब तस्नीम ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना चाहती हैं. हाल में जूनियर विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर-1 खिलाड़ी बनीं तस्नीम मीर जानती हैं कि सीनियर सर्किट चुनौतियों से भरा है लेकिन वह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अपने लंबे समय के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
गुजरात की 16 साल की तस्नीम मीर बुधवार को अंडर-19 बालिका एकल में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थीं. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ओर से रविवार को आयोजित वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में तस्नीम ने कहा, ‘यह मेरे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था. जिस तरह से मैं अंडर-19 में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बनीं, उसी तरह मैं सीनियर सर्किट में भी इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखना चाहती हूं.’
इसे भी देखें, इंडिया ओपन: सिंधु हारीं, लक्ष्य सेन और चिराग-सात्विक की जोड़ी फाइनल में
तस्नीम सीनियर सर्किट की रैंकिंग में 602वें स्थान पर हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरा लंबे समय का लक्ष्य सीनियर सर्किट में भी अपनी रैंकिंग सुधारना है ताकि मैं ओलंपिक में हिस्सा ले सकूं और भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूं. इसलिए मेरा मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा सीनियर टूर्नामेंट में खेलकर उनमें अच्छा प्रदर्शन करना है ताकि मेरी रैंकिंग सुधर सके.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badminton, Indian badminton player, Olympic Games, Olympics, Sports news