नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दिया. पीएम मोदी (PM Modi) ने करीब सवा घंटे की बातचीत में 11 खेलों के 15 खिलाड़ियों से बात की. खिलाड़ियों से दिलचस्प बातचीत में पीएम मोदी ने जहां उनकी तैयारियों का जायजा लिया, वहीं उन्हें दबावमुक्त होकर खेलने को भी कहा. उन्होंने पहली बार ओलंपिक (Olympics) खेलने जा रहे प्रवीण जाधव (Praveen Jadhav) से तीरंदाज बनने का कारण पूछा. साथ ही उनके मजदूर माता-पिता को सलाम भी किया, जिन्होंने ना जाने कितनी मुश्किलों का सामना करके अपने बेटे को ओलंपियन बनाया है. ओलंपिक (Olympics 2020) 23 जुलाई से टोक्यो में होने हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से उनकी कहानी जानी. उन्होंने प्रवीण कुमार से पूछा, ‘आप तो पहले एथलीट बनना चाह रहे थे, फिर तीरंदाज कैसे बन गए?’ प्रवीण ने इस पर कहा, ‘पहले मैं एथलीट था लेकिन मेरा शरीर कमजोर था. मुझे मेरे कोच ने कहा कि आप दूसरे खेल में अच्छा कर सकते हो. इसके बाद मुझे आर्चरी गेम दिया गया. मैंने अमरावती में काफी प्रैक्टिस की. मैं गरीब था और मुझे लगा कि अगर मैंने मेहनत नहीं की तो घर जाकर मजदूरी करनी पड़ेगी. इससे अच्छा तो आर्चरी ही करूं. मैं कामयाब रहा. मैंने सोचा हार मान लूंगा तो सब खत्म हो जाएगा. इसलिए मैंने पूरी कोशिश की.'

वीडियोग्रैब.
पीएम ने प्रवीण से कहा, 'आपके माता-पिता भी मेरे लिए चैंपियन हैं. आपने बेटे को मजदूरी करते हुए भी चैंपियन बनाया. आपने दिखाया कि मेहनत और ईमानदारी की क्या ताकत होती है.' इसके बाद उन्होंने प्रवीण की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि
आपने दिखा दिया कि ग्रासरूट पर सही चयन हो तो प्रतिभा क्या नहीं कर सकती. आप जापान में जमकर खेलिएगा. अपने पर किसी तरह का दबाव मत आने दीजिएगा.
पीएम मोदी ने सवा घंटे की बातचीत में प्रवीण कुमार से पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी से की. पीएम ने इसके अलावा नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रोअर), दुती चंद (रनिंग), आशीष कुमार (बॉक्सर), एमएसी मैरीकॉम (बॉक्सर), पीवी सिंधु (बैडमिंटन), एला (शूटिंग), सौरभ चौधरी (शूटिंग), अचंत शरथ कमल (टेबल टेनिस), मणिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्ती), साजन प्रकाश (तैराक), मनप्रीत सिंह (हॉकी) और सानिया मिर्जा (टेनिस) से भी बात की.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Narendra modi, Olympics, Olympics 2020, PM Modi, Praveen Jadhav, Tokyo 2020, Tokyo Olympics, Tokyo Olympics 2020
FIRST PUBLISHED : July 13, 2021, 20:59 IST