टोक्यो. ब्राजील के पैरालंपिक तैराक डेनियल डायस (Daniel Dais) की तुलना अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स से की जाती है. आखिर हो भी क्यों नहीं, डायस पैरालंपिक इतिहास में 14 गोल्ड सहित 27 मेडल जीत चुके हैं. टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक खेलों (Tokyo Paralympics 2020) में वे तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. डेनियल डायस जन्म से हाथ और पैर से दिव्यांग हैं.
डेनियल डायस ने 16 की उम्र से तैराकी शुरु की थी. उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. फिर 2012 लंदन ओलंपिक में उन्होंने 6 गोल्ड पर कब्जा किया. लेकिन 2016 रियो ओलंपिक में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 मेडल जीते. इसमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्राॅन्ज मेडल शामिल थे. रियो में उन्होंने तीन ब्रॉन्ज जीता. हालांकि वे इस बार गोल्ड नहीं जीत सके.
🇧🇷 @DanielDias88: a true legend and inspiration to us all 💚💛💙#ParaSwimming #Paralympics #Tokyo2020 #BRA pic.twitter.com/CmZY7UiCfK
— Paralympic Games (@Paralympics) September 1, 2021
फेल्प्स की तुलना पर दिया था शानदार जवाब
2016 रियो ओलंपिक के बाद उनकी तुलना माइकल फेल्प्स से की जाने लगी थी. इस पर उन्होंने कहा था कि वे इस तुलना से खुश हैं, लेकिन उनका नाम डेनियल डायस ही है. वे अब दूसरे लोगों को खेल के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. उन्होंने 2006 में पहली बार इंटरनेशनल इवेंट में दम दिखाया था. वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरे और तीन गोल्ड सहित 4 मेडल जीता. उनके नाम कई वर्ल्ड रिकाॅर्ड भी हैं.
यह भी पढ़ें: US Open: डिफेंडिंग चैंपियन नाओमी ओसाका बिना खेले तीसरे राउंड में, कोको गाॅफ हारकर बाहर
माइकल फेल्पस ने जीते 23 गोल्ड सहित 28 मेडल
अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक में रिकॉर्ड 28 मेडल जीते हैं. इसमें 23 गोल्ड मेडल शामिल हैं. 2004 एथेंस ओलंपिक में उन्हाेंने 6 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते. 2008 बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने 8 मेडल जीते और ये भी गोल्ड थे. 2012 लंदन ओलंपिक में फेल्प्स ने एक बार फिर जलवा बिखेरा. 4 गोल्ड और 2 सिल्वर सहित 6 मेडल जीते. उन्होंने अपने अंतिम 2016 रियो ओलंपिक में 5 गोल्ड व एक सिल्वर सहित कुल 6 मेडल जीते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sports news, Tokyo Paralympics, Tokyo Paralympics 2020