कटक. वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) को लगता है कि उनकी टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शायद रविवार को श्रृंखला के निर्णायक मैच में भारत (India) को हराने के लिये काफी नहीं होगा लेकिन कैरेबियाई टीम ने उनके मार्गदर्शन में जो दिशा पकड़ी है, वह इसके नतीजे से प्रभावित नहीं होगी.
पूर्व खिलाड़ी सिमंस (Phil Simmons) को अक्टूबर में दोबारा वेस्टइंडीज का कोच नियुक्त किया गया. वेस्टइंडीज (West Indies) ने चेन्नई में शानदार प्रदर्शन से जीत हासिल की लेकिन घरेलू टीम ने वापसी करते हुए विशाखापत्तनम (Vishakhapatnam) में पांच विकेट पर 387 रन के विशाल स्कोर बनाकर 107 रन से जीत हासिल कर श्रृंखला बराबर करायी.
सिमंस (Phil Simmons) ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ी जानते हैं कि हम कल अपना सर्वश्रेष्ठ खेलना चाहते हैं और हालांकि हम अपना सर्वश्रेष्ठ भी खेलें तो हम शायद जीत नहीं पायें.’

वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में अच्छा खेल दिखाया है
भारत के खिलाफ बड़े स्कोर की जरूरत
उन्होंने कहा, ‘अहम चीज यह है कि हम कुछ बनाने की कोशिश कर रहे हैं और कल के मैच से वह दिशा प्रभावित नहीं होगी जिसमें हम बढ़ रहे हैं. लेकिन हम कुछ निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं और हम उस दिशा में बढ़ना जारी रखेंगे.’ हालांकि टीम में सकारात्मकता है जिसमें उनके शीर्ष रैंकिंग के बल्लेबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग में शामिल हैं. शाई होप और शिमरोन हेटमायेर शानदार फार्म में हैं.
उन्होंने (Phil Simmons) कहा, ‘वे हमें बता रहे हैं कि यहां पर 300, 320 रन यहां टक्कर का स्कोर होगा. आपको इन दिनों इन मैचों को जीतने की कोशिश करनी चाहिए, विशेषकर भारत के खिलाफ. आप हमेशा 320 रन का स्कोर बनाने की कोशिश करते हो या फिर इसका पीछा करने की.’

वेस्टइंडीज ने भारत को पहले वनडे में हराया था
शेल्डन कॉटरेल की जमकर की तारीफ
इस सीरीज में शेल्डन कॉटरेल का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके बाद उन्हें आईपीएल ऑक्शन में 8.5 करोड़ रुपए में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा. कोच सिमंस ने कहा, 'यह उनकी जिंदगी बदल देने वाला कदम है कि उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए 8.5 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं. लेकिन यह उनके करियर बदलने वाला कदम नहीं है क्योंकि वह जानते हैं वेस्टइंडीज टीम में उनकी जगह क्या है.'
Ind vs WI:आखिरी मुकाबले में सीरीज जीतने उतरेगा भारत, क्या मौसम बिगाड़ देगा खेल
आईपीएल 2020 की शुरुआत पर फंसा पेंच, बीसीसीआई की तारीख पर टीमों को ऐतराज!ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India National Cricket Team, India vs west indies, West Indies National Cricket Team
FIRST PUBLISHED : December 22, 2019, 10:36 IST