टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने मंगलवार तक कुल 10 मेडल जीत लिए हैं. मंगलवार को हाई जंप के एक ही इवेंट में भारत को दो और मेडल मिले. भारत के लिए रियो पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले मरियप्पन थंगावेलु ने पुरुषों के हाई जंप के T63 इवेंट के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता. इसी इवेंट का ब्रॉन्ज भारत के शरद कुमार के खाते में आया. इससे पहले सुबह 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में 39 साल के सिंहराज अधाना ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेनने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. डेल स्टेन ने मंगलवार को अपने संन्यास का ऐलान किया. बता दें डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 699 विकेट हासिल किये. उन्होंने टेस्ट में 435, वनडे में 196 और टी20 में 64 विकेट झटके. डेल स्टेन ने ट्विटर पर अपने संन्यास का ऐलान किया.
करिश्माई रेडर प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में 1.65 करोड़ रुपए में खरीदा, जिससे वह इस लीग के इतिहास में सबसे बड़ी कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यूपी योद्धा ने दिसंबर में शुरू होने वाले 8वें सीजन के लिए नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को नरवाल को अपनी टीम से जोड़ा
करिश्माई रेडर प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में 1.65 करोड़ रुपए में खरीदा, जिससे वह इस लीग के इतिहास में सबसे बड़ी कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यूपी योद्धा ने दिसंबर में शुरू होने वाले 8वें सीजन के लिए नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को नरवाल को अपनी टीम से जोड़ा
IPL 2021 के दूसरे राउंड के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 2 नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस और सलामी बल्लेबाज एविन लुईस पर राजस्थान रॉयल्स ने दांव लगाया है. ये दोनों ही खिलाड़ी बेन स्टोक्स और जोस बटलर की जगह राजस्थान की टीम में शामिल हुए हैं जो कि निजी वजहों से टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में नहीं खेल रहे.
भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम ओवल पर भारत के पलटवार का सामना करने के लिये तैयार है जिसमें विश्व स्तरीय गेंदबाज आर अश्विन को खेलना शामिल है.
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 2012 के चैंपियन एंडी मर्रे दो बार बढ़त हासिल करने के बावजूद तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटसिपास से हारकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये.
अमेरिका की 20 साल की एलिसिया पार्क्स यूएस ओपन के पहले दौर से भले ही बाहर हो गई हो, मगर उन्हें साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम की रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. पार्क्स के नाम यूएस ओपन में सबसे तेज सर्विस करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने फ्लाशिंग मीडोज के कोर्ट नंबर 13 पर ओल्गा डानिलोविच के खिलाफ पहले दौर के मैच के दौरान 129 मील प्रति घंटे की रफ्तार से सर्विस की.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल मुकाबलों के दौरान फैंस को स्टेडियम में बुलाने का खाका तैयार कर लिया है. अगले महीने न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है. इस दौरान 3 वनडे और 5 टी20 के मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे के मुकाबले रावलपिंडी में जबकि टी20 के मुकाबले लाहौर में होने हैं. दोनों जगह स्टेडियम की क्षमता के 25 फीसदी फैंस को आने की इजाजत दी गई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज सिंहराज अडाना को ढाई करोड़ रुपये नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 01, 2021, 06:19 IST