होम /न्यूज /खेल /Top 10 Sports News: आईसीसी ने टी20 क्रिकेट में लागू किया नया नियम, दानुष्का गुणतिलका ने लिया संन्‍यास

Top 10 Sports News: आईसीसी ने टी20 क्रिकेट में लागू किया नया नियम, दानुष्का गुणतिलका ने लिया संन्‍यास

TOP 10 Sports News: खेल जगत से जुड़ी 7 जनवरी की बड़ी खबरें.

TOP 10 Sports News: खेल जगत से जुड़ी 7 जनवरी की बड़ी खबरें.

Top 10 Sports News: आईसीसी (ICC) ने अंतरराष्ट्रीय टी20 की प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया है. इसके तहत गेंदबाजी करने वाली ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. आईसीसी (ICC) ने अंतरराष्ट्रीय टी20 की प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया है. इसके तहत गेंदबाजी करने वाली टीम को हर हाल में तय समय के भीतर अपने कोटे के ओवर पूरे करने होंगे. अगर टीम ओवर रेट में निर्धारित समय से पीछे रहती है तो बाकी बचे ओवर में उसका एक फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर नहीं खड़ा हो पाएगा. उसे अंदर ही रहना होगा. श्रीलंका के क्रिकेटर दानुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह पिछले 3 साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. पिछले साल जून में उन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंध भी लगा था. श्रीलंकाई क्रिकेट भानुका राजपक्षा के अचानक संन्यास के ऐलान के बाद यह श्रीलंका क्रिकेट के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

कोविड -19 की तीसरी लहर (Covid-19) ने भारत को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ वर्षों की तरह इस वायरस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की देश में इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 संस्करण (IPL) के आयोजन की योजना को एक बार फिर से संकट में डाल दिया है. आईपीएल 2022 के लिए बैंगलोर में मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) पर संदेह भी चर्चा में है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोजन का स्थान भी बदला जा सकता है.
द्विपक्षीय सीरीज में हर पारी के बीच में ढाई मिनट का एक वैकल्पिक ड्रिंग्स ब्रेक लेने का भी नियम लागू किया गया है. हालांकि, यह तभी लागू होगा, जब दोनों टीमें सीरीज की शुरुआत से पहले इसके लिए सहमत हों.
एमएस धोनी ने हारिफ रउफ के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की अपनी एक जर्सी तोहफे में भेजी है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी मिलने के बाद धन्यवाद दिया है.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बोल्ड होकर भी नॉट आउट रहे. स्टोक्स मुकाबले के तीसरे दिन कैमरन ग्रीन की गेंद स्टंप पर लगने के बावजूद आउट नहीं हुए लेकिन इस घटना ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और शेन वॉर्न (Shane Warne) को नए नियम लाने पर चर्चा के लिए बाध्य किया.
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को अपना कार्यालय तीन दिन के लिये बंद करने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि उसके 15 स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.
एशेज सीरीज में लगातार हार के बाद इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर आई. इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शतक ठोका. यह मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से पहली सेंचुरी है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फीफा के 2021 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए चुने गये तीन सदस्यों में जगह नहीं दी गयी. इसमें लियोनेल मेस्सी और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के साथ मोहम्मद सालेह को नामित किया गया है.
अफगानिस्‍तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने वनडे क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. उन्‍होंने अपने इस फैसले के पीछे वजह टी20 वर्ल्‍ड कप को बताया है, जो इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाला है.
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की बेंगलुरू परिसर में विभिन्न राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग ले रहे 35 जूनियर खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
फीफा (फुटबॉल की वैश्विक निकाय) के पूर्व रेफरी और एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) और एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) के मैच आयुक्त (कमिश्नर) माधव जी सुवर्णा का निधन हो गया है. वह 78 वर्ष के थे.

Tags: Ashes 2021-22, BCCI, Cricket news, Sports news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें