होम /न्यूज /खेल /Top 10 Sports News: भारत की स्‍कॉटलैंड पर बड़ी जीत, वेस्‍टइंडीज पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

Top 10 Sports News: भारत की स्‍कॉटलैंड पर बड़ी जीत, वेस्‍टइंडीज पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना

TOP 10 Sports News: खेल जगत से जुड़ी 29 नवंबर की बड़ी खबरें.

TOP 10 Sports News: खेल जगत से जुड़ी 29 नवंबर की बड़ी खबरें.

Top10 Sports News: भारत ने स्‍कॉटलैंड (India vs Scotland) पर बड़ी जीत हासिल करके टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 20 ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के 37वें मुकाबले में स्‍कॉटलैंड (India vs Scotland) पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की अपनी उम्‍मीदों को बरकरार रखा है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में ही स्‍कॉटलैंड के दिए 86 रन के लक्ष्‍य को हासिल कर लिया. हालांकि भारत का सेमीफाइनल का टिकट काफी हद तक अफगानिस्‍तान बनाम न्‍यूजीलैंड मैच पर निर्भर करता है. वहीं 36वें मैच में न्‍यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रन से हरा दिया. ग्रुप 2 में न्‍यूजीलैंड पाकिस्‍तान के बाद दूसरे नंबर पर है, जबकि भारत तीसरे नंबर पर है.

    भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने चौथे मुकाबले में टीम ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी. स्कॉटलैंड की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 85 रन बना सकी. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 6.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यानी टीम ने मैच सिर्फ 39 गेंदों में जीत लिया. केएल राहुल ने आक्रामक बल्लेबाजी और 19 गेंद पर 50 रन बनाए.
    तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में 2 विकेट लेने के बाद भारत के लिये इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उनके नाम अब 64 विकेट हो गए हैं.
    टी20 वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा. नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी.
    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खुलासा किया है कि यॉर्कशर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक द्वारा उन पर नस्लवादी व्यवहार का आरोप लगाया गया है.उन्होंने हालांकि इन आरोपों का पूरी तरह खंडन करते हुए कहा कि वह इस सूची से अपना नाम हटाने के लिए आखिर तक ‘लड़ाई’ लड़ेंगे.
    क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान पुरुष टीम के खिलाफ इस महीने के अंत में होबार्ट में होने वाला टेस्ट मैच अब स्थगित कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच में यह पहला टेस्ट होता जिसे 27 नवंबर से होबार्ट के ब्लंडस्टोन एरीना में खेला जाना था. लेकिन सीए को महिला क्रिकेट के तालिबान सरकार के विरोध के कारण इसे स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ रहा है.
    वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर टी20 विश्व कप के 35वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने कैरेबियन टीम को 20 रनों से शिकस्त दी.
    वेस्टइंडीज़ की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. श्रीलंका से मिली 20 रनों की हार के बाद ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
    भारत के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के लिये न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम कोलकाता में अभ्यास करेगी. इस सीरीज से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का नया चक्र शुरू होगा.
    गत चैंपियन डेनियल मेदवेदेव ने अमेरिका के गैर वरीय टेनिस खिलाड़ी सेबेस्टियन कोर्डा को 4-6, 6-1, 6-3 से हराकर पेरिस मास्टर्स क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
    यार्कशर के चेयरमैन रोजर हटन ने पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक के इंग्लिश काउंटी क्लब के खिलाफ नस्लवाद के आरोपों के विवाद पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

    Tags: Cricket news, Sports news, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें