साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले टीम इंडिया (India vs South Africa 1st Odi) को बड़ी राहत मिली है. अफ्रीका के घातक गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्हें साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बयान में कहा, ‘‘तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भारत के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज से आराम दिया गया है क्योंकि पिछले कुछ समय से उन पर काम का बोझ अधिक है. हम उन्हें अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह तरोताजा चाहते हैं.’
कगिसो रबाडा की जगह किसी को नहीं चुना गया है लेकिन जार्ज लिंडे को अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है.
पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) गुरुवार से शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टी20 टूर्नामेंट में भारत के पूर्व क्रिकेटरों की टीम इंडियन महाराज की अगुवाई करेंगे.
मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) गेंदबाजी एक्शन को लेकर कटघरे में आ गए हैं. वे इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी20 लीग बिग बैश (Big Bash League) में खेल रहे हैं.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि उसने एशेज सीरीज के बाद टीम होटल में कप्तान जो रूट (Joe Root) और अन्य खिलाड़ियों के देर रात तक शराब पीने और शोर मचाने के मामले की जांच शुरू कर दी है.
अंडर-19 विश्व कप के पूर्व विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी20 लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए पदार्पण करने के साथ ही इसमें खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. दायें हाथ के 28 साल के बल्लेबाज ने बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ डेब्यू किया.
बीसीसीआई (BCCI) की ओर से अब तक नए टेस्ट कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन टीम के 2 सीनियर खिलाड़ियों ने इसे लेकर दावा ठोक दिया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने भी कहा कि अगर उन्हें जिम्मेदारी मिलती है तो वे इसके लिए तैयार हैं.
पूर्व आईपीएल खिलाड़ी राजगोपाल सतीश (Rajagopal Sathish) ने दावा किया कि उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए ऑफर किया गया था.
भारत के एचएस प्रणय ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबले में यूक्रेन के डैनिलो बोस्नियुक पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया तो वहीं 7वीं वरियता प्राप्त सौरभ वर्मा अजरबैजान के एडी रेस्की दविकाहयो के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गये.
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने संकेत दिये कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में वह शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं.
5 साल के इंतजार के बाद पांच सेट तक चले मुकाबले को जीतकर 5 बार के उपविजेता एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना अभियान को शानदार तरीके से शुरू किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Badminton, Cricket news, India vs South Africa, KL Rahul, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 19, 2022, 06:58 IST