पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम रिकॉर्ड 5वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है. अन्य कोई टीम ऐसा नहीं कर सकी है. श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम 4-4 बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में नामीबिया की टीम 5 विकेट पर 144 रन ही बना सकी.
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने दोबारा इस पद के लिए आवेदन कर दिया है. राठौड़ का मानना है कि अभी बहुत काम करना बाकी है. मौजूदा सहयोगी स्टाफ में से राठौड़ अकेले हैं जो फिर से पद संभालना चाहते हैं. राठौड़ ने भारत के लिये 6 टेस्ट और 7 वनडे खेले हैं. जिसमें 131 और 193 रन बनाये. उन्होंने 146 फर्स्ट क्लास मैचों में 11473 रन बनाये हैं.
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप मैच में ईशान किशन को पारी का आगाज करने के लिए भेजने से पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पूरी तरह से भरोसे में लिया गया था.
इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे आकाश कुमार ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वेनेजुएला के पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता योएल फिनोल रिवास को हरा दिया. इसके साथ ही आकाश कुमार (54 क्रिगा) ने सेमीफाइनल में पहुंच कर भारत का पहला पदक पक्का किया
साउथ अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. यह टीम की टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. टीम टेबल में 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. बांग्लादेश की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 84 रन बना सकी. जवाब में साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य को 13.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया
वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के दौरे की सुरक्षा की देखभाल के लिए 500 पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों के साथ कम से कम 368 पुलिस विशेष सुरक्षा इकाई (एसएसयू) कमांडो को तैनात किया जाएगा.
आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन मिल रही धमकियों पर दिल्ली महिला आयोग हरकत में आया है. उसने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह, एथलीट नीरज चोपड़ा सहित 12 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा. पहले लिस्ट में 11 खिलाड़ियों को नाम था. मनप्रीत का नाम बाद में जोड़ा गया.
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. इसका ऐलान वो पहले ही कर चुके हैं, मगर अब खबर आ रही है कि आने वाले कुछ दिनों में रोहित शर्मा को टी20 के साथ- साथ वनडे टीम की भी कप्तानी दी जाएगी.
2 बार के ओलंपिक चैंपियन एंडी मरे पेरिस मास्टर्स टेनिस के पहले ही दौर में जर्मनी के ‘लकी लूजर’ डोमिनिक कोफर से हारकर बाहर हो गए हैं. कोफर को 2 घंटे पहले ही यह पता चला था कि उन्हें मरे के खिलाफ मुकाबले में उतरना है. इसके बावजूद उन्होंने ओलंपिक चैम्पियन को शिकस्त दी.
.
FIRST PUBLISHED : November 03, 2021, 06:25 IST