कनाडा का 29 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप के प्लेट प्ले-ऑफ सेमीफाइनल रद्द हो गया है और खेल के नियम के अनुसार स्कॉटलैंड कनाडा की तुलना में बेहतर रन रेट की बदौलत 13वें-14वें प्ले-ऑफ के लिये क्वालीफाई कर लेगा.
आईसीसी ने ब्रैंडन टेलर को इसी प्रकरण के दौरान कोकीन लेने के कारण डोप परीक्षण में विफल रहने के लिये एक महीने के लिये निलंबित किया है. ICC ने अपने बयान में कहा कि टेलर ने स्वीकार किया है कि उन्होंने आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के प्रावधानों को उल्लंघन किया.
बिग बैश लीग 2022 के फाइनल में पर्थ स्कॉचर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिडनी सिक्सर्स को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी (Daren Sammy) को लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकालने की काबिलियत के मामले में रोहित को महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बराबर ही रखा.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का इकलौता टेस्ट कैनबरा में खेला जा रहा है. इस टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने अकेले दम पर ना सिर्फ फॉलोऑन टाला, बल्कि अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी ठोका.
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) को भारतीय क्रिकेट की बैकबोन (रीढ़ की हड्डी) बताया था. उन्होंने बीसीसीआई पर सवाल उठाते हुए लिखा था, “जिस वक्त आप इसकी (रणजी ट्रॉफी) अनदेखी करना शुरू करते हैं, उसी समय से भारतीय क्रिकेट रीढ़ विहीन हो जाता है.
मेहदी तारेमी के गोल की मदद से ईरान ने इराक को एशिया क्षेत्र ग्रुप ए के मैच में 1- 0 से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व कप फुटबॉल ( 2022 Qatar World Cup) में जगह बना ली.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सीजन में दो चरणों में रणजी ट्रॉफी आयोजित करने का फैसला किया है. पहले फेज में लीग चरण के सभी मैचों को पूरा करने की योजना हैं, जबकि नॉकआउट जून में होंगे.
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया को 1 फरवरी यानी अगले हफ्ते सोमवार तक अहमदाबाद पहुंचना होगा.
राफेल नडाल (Rafael Nada) अब रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पछाड़कर पुरुष टेनिस में रिकॉर्ड 21वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब से महज एक जीत दूर हैं. नडाल ने छठी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) से होगा.
.
FIRST PUBLISHED : January 29, 2022, 07:30 IST