विश्वनाथन आनंद फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए कमेंटेटर (Viswanathan Anand/Instagram)
चेन्नई. भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद दुबई में 24 नवंबर से मैगनस कार्लसन और इयान नेपोमनियाची के बीच होने वाले फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप मुकाबलों के लिए आधिकारिक कमेंटेटर होंगे. फिड ने एक ट्वीट के जवाब में घोषणा की कि आनंद इस मैच के लिए कमेंटेटर होंगे. इस स्टार खिलाड़ी ने भी कहा कि वह इसको लेकर उत्साहित हैं.
पांच बार के विश्व चैंपियन ने कहा, ”दुबई पहुंचने का इंतजार कर रहा हूं. यह शानदार मुकाबला होने वाला है. यह इसलिए अधिक दिलचस्प होने वाला है क्योंकि आप यह कह सकते हैं कि उसने आखिर यह चाल क्यों नहीं चली. जल्द मिलते हैं.”
इससे पहले फिडे ने ट्वीट किया, ”दुबई में आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिए एक कमेंटेटर की भूमिका के लिए उस व्यक्ति से बेहतर भला कौन हो सकता है जिसने स्वयं कार्लसन से दो मुकाबले खेले हों.”
उसने आगे कहा, ”फिडे को आधिकारिक प्रसारक के लिए हमारे पहले कमेंटेटर के रूप में पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के नाम की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.” विश्व चैंपियनशिप में नार्वे के चैंपियन कार्लसन और रूसी चैलेंजर नेपोमनियाची के बीच 14 बाजियां खेली जाएंगी.
.
Tags: Viswanathan Anand, World Chess Championship
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष