होम /न्यूज /खेल /भारत के 17 साल के जेरेमी का कमाल, एक लिफ्ट के साथ तोड़ डाले 27 रिकॉर्ड

भारत के 17 साल के जेरेमी का कमाल, एक लिफ्ट के साथ तोड़ डाले 27 रिकॉर्ड

भारत के जेरेमी ने राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में रचा इतिहास

भारत के जेरेमी ने राष्ट्रीय सीनियर चैंपियनशिप में रचा इतिहास

एशियाई चैम्पियनशिप (Asian Championship) में उन्होंने युवा विश्व और एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर 297 किलो वजन उठाया था.

    युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक जेरेमी लालरिन्नुंगा  (Jeremy Lalrinnunga) ने छठे कतर इंटरनेशनल कप (Qatar International Cup) में पुरुषों के 67 किलो वर्ग में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता .

    सत्रह बरस के इस भारोत्तोलक ने स्नैच में 140 , क्लीन एंड जर्क में 166 और कुल 306 किलो वजन उठाकर युवा विश्व और एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा . जेरेमी (Jeremy Lalrinnunga) के नाम कुल 27 रिकॉर्ड है जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड शामिल है . उन्होंने तीन युवा विश्व, तीन युवा एशियाई और छह राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड समेत 12 अंतरराष्ट्रीय और 15 राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं .

    एशियाई चैम्पियनशिप (Asian Championship) में उन्होंने युवा विश्व और एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर 297 किलो वजन उठाया था. वहीं इस साल विश्व चैम्पियनशिप (World Championship) में जेरेमी  (Jeremy Lalrinnunga)   ने 296 किलो वजन उठाकर दसवां स्थान हासिल किया था .




    जेरेमी  (Jeremy Lalrinnunga)  पहले 62 किग्रा वर्ग में भार उठाते थे जिसके बाद उन्होंने अपनी वेट कैटेगरी में बदलाव किया. वेट कैटेगरी बदलने के बाद से उनके प्रदर्शन में काफी बदलाव आया है. जेरेमी ने पिछले साल यूथ ओलिंपिक में 62 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता था. उन्होंने इस साल से वेट कैटेगरी बदली और पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में 67 किग्रा कैटेगरी में उतरे थे.  67 किग्रा वर्ग में वर्ल्ड रिकॉर्ड 339 किग्रा का है, स्नैच में 155 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 185 किग्रा का भार उठाया था.

    jeremy, youth olympi, sports news
    जेरेमी ने पिछले साल यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था


    मीराबाई चानू ने जीता था पहला गोल्ड मेडल
    इससे पहले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने महिला के 49 किग्रा.  भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला था. 25 वर्षीय चानू ने ओलिंपिक क्वालिफाइंग सिल्वर लेवल इवेंट में कुल 194 किग्रा. वजन उठाकर ये उपलब्धि हासिल की. इस प्रतियोगिता में मिले अंक 2020 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) के लिहाज से अहम साबित होंगे, क्योंकि ओलिंपिक कट के लिए अंतिम रैंकिंग जारी होने के वक्त इन अंकों का भूमिका अहम होगी.

    मणिपुर की चानू का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 201 किलो है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की गोल्ड मेडलिस्ट चानू स्नैच और क्लीन एंड जर्क में एक ही क्लीन लिफ्ट किया था. उन्होंने स्नैच में 83 किलो और क्लीन एंड जर्क में 111 किलो वजन उठाया. वह चोट के कारण 2018 में विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी थीं.

    Ind vs WI:आखिरी मुकाबले में सीरीज जीतने उतरेगा भारत, क्या मौसम बिगाड़ देगा खेल

    आईपीएल 2020 की शुरुआत पर फंसा पेंच, बीसीसीआई की तारीख पर टीमों को ऐतराज!

    Tags: Sports news, Weight lifting

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें