हिमा दास ने दो सप्ताह के भीतर तीन गोल्ड मेडल जीत लिए
भारत की स्टार महिला धाविका हिमा दास ने एक बार फिर अपनी धाक जमाते हुए दो सप्ताह ने अंदर- अंदर तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमा ने 200 मीटर स्पर्धा का गोल्ड अपने नाम किया. भारत की इस धाविका ने इस रेस को पूरा करने में 23.43 सेकंड का समय लिया.
वहीं यहीं पर भारत को दूसरी खुशखबरी नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने दी, उन्हाेंने 400 मीटर का गोल्ड अपने नाम किया. अनस ने 45.21 सेकंड का समय लिया.
माह के शुरुआत में हिमा ने जीता था गोल्ड
हिमा ने जुलाई के शुरुआत में अपने इस साल की पहली ही प्रतियोगिता ने गोल्ड जीता था. दो जुलाई को हिमा ने पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में 23.65 सेकंड का निकालकर 200 मीटर का गोल्ड भारत की झोली में डाला. अपने इस गोल्डन सफर को हिमा ने कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में भी जारी रखा. आठ जुलाई को पोलैंड में हुई प्रतियोगिता में हिमा ने 23.97 सेकंड का लेकर 200 मीटर का गोल्ड जीता, जबकि केरल की रनन वीके विस्मया ने 24.06 सेकंड का समय लेकर सिल्वर मेडल जीता. पिछली दो रेस के मुकाबले हिमा ने क्लांदो मेमोरियल में अपना प्रदर्शन भी काफी सुधारा.
वर्ल्ड जूनियर चैंपियन और 400 मीटर में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हिमा का सर्वश्रेष्ठ समय 23.10 सेकंड का हैं, जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था. हालांकि हिमा बैक की समस्या से जूझ रही है और ऐसे में भी वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ समय से काफी दूर हो गई है.
Wimbledon 2019: सेरेना को मात देकर हालेप ने जीता पहला विंबलडन खिताब
Intercontinental Cup: भारत को मिली दूसरी हार, फाइनल की रेस से लगभग बाहर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hima Das
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय