सिंगापुर। भारत के वी दीजू और ज्वाला गुट्टा की छठी सीड जोड़ी ने मलेशिया के एक कुआन तान आपैर पेई जिंग लाई को आज यहां लगातार गेमों में 21-15, 21-15 से हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।
दीजू और ज्वाला ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मलेशियाई जोड़ी को महज 30 मिनट में निपटा दिया। भारतीय जोड़ी ने पूरे मैच के दौरान 20 स्मैश विनर और नौ नेट विनर झोंके। पहले गेम में दीजू और ज्वाला ने 7-5 से बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 21-15 से इसे जीत लिया।
हालांकि दूसरे गेम में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और भारतीय जोड़ी एक समय 13-14 से पिछड़ गई थी। लेकिन दीजू और ज्वाला ने 16-15 की बढ़त बनाने के बाद लगातार पांच अंक जुटाते हुए अंतिम आठ का टिकट कटा लिया।
लेकिन महिला युगल में भारत की प्रदन्या गादरे और प्राजक्ता सावंत को जापान की शिजूका मत्सुओ और मामी नाइतो की दूसरी सीड जोड़ी के हाथों दूसरे दौर में 18-21, 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India, Jwala gutta, Singapore
FIRST PUBLISHED : June 21, 2012, 10:12 IST