देश की शीर्ष युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा है कि वह लंदन ओलंपिक में महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्द्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करके खुश हैं। ज्वाला ने आज एक समारोह में कहा कि मुझे खुशी है कि मुझसे ओलंपिक पदक की उम्मीद की जा रही है। मैं ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी। मुझसे पदक की उम्मीद की जा रही है लेकिन इससे मैं दबाव में नहीं हूं। हम बस अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं।
ओलंपिक खेलों में पदक के अन्य पसंदीदा दावेदार के बारे में पूछे जाने पर ज्वाला ने कहा कि मुझे लगता है कि हैदराबाद के ही प्रसिद्ध निशानेबाज गगन नारंग पदक के प्रबल दावेदार हैं। इसके बाद कुछ मुक्केबाज जैसे मैरी काम भी पदक ला सकती हैं। बैडमिंटन में सायना नेहवाल सबसे बड़ी दावेदार हैं।
ज्वाला ओलंपिक के मिश्रित युगल में वी दिजू और महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा की जोड़ीदार होंगी। उन्होंने महेश भूपति, लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा के बीच जारी खींचतान पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि मैं किसी और के बारे में नहीं बात करना चाहती। वे जो भी कह रहे हैं वे उनकी व्यक्तिगत राय है। मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकती। अन्य एथलीट की तरह मेरे लिए भी ओलंपिक में खेलना गौरव की बात है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 28, 2012, 13:46 IST