चीनी ताइपे ओपन ग्रांप्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में देश के एकमात्र प्रतिभागी आनंद पवार गुरुवार को हुए पुरुष एकल वर्ग मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता के साथ उतरे मुंबईवासी पवार को स्थानीय खिलाड़ी शाओ वेन सू ने 16-21, 21-12, 21-11 से हरा दिया।
पवार पहला सेट जीतने में कामयाब रहे, लेकिन अगले दोनों सेट जीतकर सू ने मैच अपने नाम कर लिया। यह मैच 47 मिनट चला।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 05, 2013, 13:56 IST